जोधपुर । देश में भाई-बहन के रिश्ते को प्रगाढ़ बनाने वाले रक्षाबंधन के त्यौहार पर देश-विदेशों में रह रहे भाइयों को भी बहनों ने डाक से हजारों राखियां भेजी है।
राजस्थान पश्चिमी क्षेत्र जोधपुर के निदेशक डाक सेवाएं कृष्ण कुमार यादव ने बताया कि जोधपुर में इस दौरान एक लाख से ज्यादा राखियां पोस्टमैनों द्वारा वितरित की गईं और 85 हजार से ज्यादा राखियां जोधपुर के डाकघरों से बुक होकर देश-विदेश भेजी गईं।
उन्होंने बताया कि राखियों के त्वरित निस्तारण हेतु डाक विभाग द्वारा डाकघरों से लेकर रेलवे मेल सर्विस और सॉर्टिंग हब तक में अतिरिक्त स्टाफ लगाकर विशेष प्रबंध किये गए है।उन्होंने कहा कि वर्तमान में खून के दरकते रिश्तों के बीच राखी के धागों की अहमियत अभी भी बरकरार है।
इसी कारण आज भी बहनें देश के साथ-साथ विदेशों में रह रहे अपने भाईयों को डाक से राखी भेजना नहीं भूलती हैं और भाई भी इस दिन का बेसब्री से इंतज़ार करते हैं।
श्री यादव ने कहा कि जोधपुर से विदेशों के लिए भी स्पीड पोस्ट और रजिस्टर्ड डाक द्वारा खूब राखियां भेजी गईं।इनमें ज्यादातर राखियां संयुक्त राज्य अमेरिका, आस्ट्रेलिया, ब्रिटेन, संयुक्त अरब अमीरात, सऊदी अरब और कनाडा भेजी गई हैं।खाड़ी देशों में डाक भेजने वाले अधिकतर लोग मध्यम वर्ग के हैं।
विदेशों में राखियां भेजने के लिए बहनें पहले से ही तैयारी करने लगती हैं ताकि सही समय पर भाईयों को राखी पहुंच जाये और उनकी कलाई सूनी न रहे।
उन्होंने बताया कि पिछले एक माह में 650 से अधिक राखियां जोधपुर के डाकघरों द्वारा विदेशों के लिए बुक की गईं।सावन के महीने में राखी सुरक्षित पहुंचे, इसके लिए भी डाक विभाग ने विशेष प्रबंध किये है ।रक्षाबंधन भेजने हेतु वाटरप्रूफ डिजायनर लिफाफों का प्रबंध किया गया ।उन्हाेंने बताया कि जाेधपुर के प्रधान डाकघर द्वारा 5,342 लिफाफों की बिक्री की गई।