कोलकाता । केंद्रीय विज्ञान एवं प्रौद्योगिकी मंत्री डॉ. हर्षवर्धन ने यहां कहा कि विज्ञान की उपलब्धियों को जन-जन तक पहुंचाना 'इंडिया इंटरनेशनल साइंस फेस्टिवल' का मुख्य उद्देश्य है, ताकि इसे एक बड़ा आंदोलन का रूप दिया जा सके। यहां के सिटी ऑफ जॉय में शुरू हुए 5वें भारत अंतर्राष्ट्रीय विज्ञान महोत्सव के मौके पर आयोजित विज्ञान प्रदर्शनी का उद्घाटन करने के बाद मीडिया से बातचीत कर रहे थे।
उन्होंने कहा, "हमें विज्ञान की महान उपलब्धियों से अपने बच्चों को रूबरू कराना है और इसे समाज के लोगों तक पहुचाना है जो इस विज्ञान महोत्सव के माध्यम से हो रहा है।"