भोपाल। मध्यप्रदेश से राज्यसभा निर्वाचन के लिए आज कांग्रेस प्रत्याशी राजमणि पटेल ने विधानसभा परिसर पहुंचकर निर्वाचन अधिकारी के समक्ष नामांकन पत्र पेश किया।
नामांकनपत्र दाखिल करने के अंतिम दिन पटेल ने प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष अरूण यादव और विधानसभा में विपक्ष के नेता अजय सिंह की मौजूदगी में नामांकन पत्र दाखिल किया।
मध्यप्रदेश में पांच सीटों पर राज्यसभा निर्वाचन हो रहा है, जिसके लिए नामांकनपत्र दाखिले की आज अंतिम तिथि है। विधानसभा में सदस्यों की संख्या के मान से पांच में से चार सीटों पर भाजपा और एक पर कांग्रेस की जीत सुनिश्चित मानी जा रही है।
पटेल के अलावा भाजपा के चार प्रत्याशियों सर्वश्री थावरचंद गेहलोत, धर्मेंद्र प्रधान, अजयप्रताप सिंह और कैलाश सोनी ने नामांकनपत्र पेश किए।