• मुठभेड में केरल एनएलएफ उग्रवादी की मौत

    असम के कार्बी आंगलोंग जिले के रोंगबोंग क्षेत्र में कल सीमा सुरक्षा बल .बीएसएफ. और सेना के साथ मुठभेड में कार्बी लोगांरी कछार हिल्स लिबरेशन फ्रेंट के .एलएनएलएफ.एमसी. का एक उग्रवादी मारा गया !

    Share:

    facebook
    twitter
    google plus
    शिलांग  !   असम के कार्बी आंगलोंग जिले के रोंगबोंग क्षेत्र में कल सीमा सुरक्षा बल .बीएसएफ. और सेना के साथ मुठभेड में कार्बी लोगांरी कछार हिल्स लिबरेशन फ्रेंट के .एलएनएलएफ.एमसी. का एक उग्रवादी मारा गया !
    बीएसएफ सूत्रों ने आज यहां बताया कि इस क्षेत्र में इस संगठन के तीन उग्रवादियों के आने की खुफिया सूचना मिलने पर बीएसएफ और सेना ने एक खोजी अभियान चलाया और इसी दौरान हुई मुठभेड में एक उग्रवादी मारा गया1 हालांकि उसके दो साथी बच निकलने में कामयाब रहे !
    उसके पास से एक पिस्तौल एक मैगजीन. कुछ कारतूस. फिरौती संबंधी पत्र. मोबाइल फोन और अन्य सामान बरामद हुआ !
    एक अन्य घटना में बीएसएफ ने असम के गोलाघाट जिले के उपरी लांगथा क्षेत्र से आल आदिवासी नेशनल लिबरेशन आर्मी .ए ए एनएलए. का एक उग्रवादी गिरफ्तार किया1 उसके पास से 5.56 मिमी पिस्तौल. एक मैगजीन. एक बोर की पिस्तौल और कुछ गोलिया बरामद हुई !

    Share:

    facebook
    twitter
    google plus

बड़ी ख़बरें

अपनी राय दें