• मनमर्जी के मौला मुकुल शिवपुत्र हरदा मे है

    भोपाल से अचानक लापता हुये शास्त्रीय संगीत के जाने माने गायक कुमार गंधर्व के पुत्र और ख्याल

    Share:

    facebook
    twitter
    google plus

    हरदा !  भोपाल से अचानक लापता हुये शास्त्रीय संगीत के जाने माने गायक कुमार गंधर्व के पुत्र और ख्याल गायकी के फनकार मुकुल शिवपुत्र यहां एक अधिवक्ता के घर डेरा डाले हुये हैं  !
    श्री मुकुल शिवपुत्र यहां के वरिष्ठ अधिवक्ता वेदप्रकाश मिश्रा के निवास पर दो दिनों से है1अधिवक्ता के पुत्र दिलीप मिश्रा ने बताया कि मुकुल शिवपुत्र से उनके परिवार के पुराने संबंध है वे दो दिन पहले अचानक यहां आये थे1 उन्होंने माना कि श्री शिवपुत्र गहरे नशे की हालत में थे और अभी भी वह सामान्य नहीं है  !
    श्री मिश्रा ने बताया कि मुकुल शिवपुत्र के उनके यहां होने के संबंध में देवास स्थित उनके परिवारजनों सूचना दे दी गयी है  !
    इधर श्री शिवपुत्र से जब पत्रकारों ने संपर्क किया तो उन्होंने कहा कि वह अपनी मर्जी के मालिक हैं और कही जाने के लिये किसी को क्यों बताये  ! श्री शिवपुत्र हरदा जिले में नर्मदा नदी के तट पर बसे ..चिंचोट कुटी..आश्रम में जाने की इच्छा जाहिर कर रहे है  !
    इस वर्ष मई में भोपाल और फिर होशंगाबाद में बीमार और निरूपाय स्थिति में पाए गए श्री शिवपुत्र को संस्कृति विभाग की पहल पर भोपाल लाया गया था और यहां एक नशा मुक्ति केंद्र में उनका उपचार भी हुआ1 उन्हें खयाल गायिकी केंद्र के प्रमुख की जिम्मेदारी भी सौंपी गई लेकिन कुछ दिनों तक यहां रहने के बाद श्री शिवपुत्र अगस्त के पहले सप्ताह में बिना किसी को बताए किसी अज्ञात स्थान के लिए रवाना हो गए थे !

    Share:

    facebook
    twitter
    google plus

बड़ी ख़बरें

अपनी राय दें