• बुढ़ऊ की शादी से राहुल सदमे में : साध्वी प्राची

    वाराणसी । विश्व हिंदू परिषद (विहिप) की नेता साध्वी प्राची ने मंगलवार को कांग्रेस उपाध्यक्ष राहुल गांधी की विदेश यात्रा पर व्यंग्य करते हुए कहा, बुढ़ऊ (दिग्विजय सिंह) की शादी से राहुल सदमे में हैं। सदमे से उबरने के लिए वह विदेश गए हैं।" आठ दिन पूर्व गंगा में गणपति प्रतिमा विसर्जन पर रोक का विरोध करने के दौरान गोदौलिया चौक पर हुए

    Share:

    facebook
    twitter
    google plus

    वाराणसी । विश्व हिंदू परिषद (विहिप) की नेता साध्वी प्राची ने मंगलवार को कांग्रेस उपाध्यक्ष राहुल गांधी की विदेश यात्रा पर व्यंग्य करते हुए कहा, "बुढ़ऊ (दिग्विजय सिंह) की शादी से राहुल सदमे में हैं। सदमे से उबरने के लिए वह विदेश गए हैं।"   आठ दिन पूर्व गंगा में गणपति प्रतिमा विसर्जन पर रोक का विरोध करने के दौरान गोदौलिया चौक पर हुए लाठीचार्ज में घायल महंत स्वामी बालक दास का हाल-चाल लेने यहां के पातालपुरी मठ पहुंचीं साध्वी कांग्रेस नेताओं पर तंज कसना नहीं भूलीं।
    उन्होंने कांग्रेस महासचिव दिग्विजय सिंह की शादी और उपाध्यक्ष राहुल गांधी की विदेश यात्रा पर व्यंग्य करते हुए कहा, "बुढ़ऊ (दिग्विजय सिंह) की शादी से राहुल सदमे में हैं। इसी सदमे से उबरने के लिए वह विदेश गए हैं। राहुल को इस बात की चिंता सता रही है कि वह अपने बच्चों को खिलाएंगे या फिर नाती-पोतों को।"
    प्राची ने कहा, "जिस उम्र में नाती-पोते खिलाने चाहिए, उस उम्र में दिग्गी राजा शादी कर रहे हैं, वह पूरी तरह से पागल हो चुके हैं। कांग्रेस को उनका इलाज करवाना चाहिए।"
    साधु संतों पर लाठीचार्ज की निंदा करते हुए साध्वी ने कहा कि उत्तर प्रदेश में कानून नाम की कोई चीज नहीं है। प्रशासन और पुलिस प्रदेश सरकार के इशारे पर काम कर रही है।
    उन्होंने कहा कि कोर्ट के फैसले की आड़ में संतों पर बर्बरतापूर्वक लाठीचार्ज करने वालों को डूबकर मर जाना चाहिए। वाराणसी में प्रशासन और पुलिस प्रदेश सरकार के पिट्ठुओं की तरह काम कर रही है। संतों पर बर्बरता किसी कीमत पर बर्दाश्त नहीं की जाएगी।
    साध्वी ने कहा, "हिंदुओं की किसी भी पूजा में मुसलमानों को शामिल नहीं होना चाहिए और मैं कोर्ट से पूछना चाहूंगी कि क्यों सिर्फ हिंदुओं के मंदिरों व पर्वो में बजने वाले लाउडस्पीकर आदि पर रोक लगाई जाती है, जबकि रमजान में महीने भर लाउडस्पीकर बजता है और उस पर कोई रोक नहीं होती। कोर्ट भी मुसलमानों को खुश करने के लिए ऐसे फैसले दे रहा है।"
    इसी बीच साध्वी ने कहा कि महंत अवैद्यनाथ के नाम पर डाक टिकट जारी होना चाहिए, क्योंकि उन्होंने देश हित में काम किया।
    दिल्ली हाईकोर्ट द्वारा धारा 370 के संबंध में याचिका स्वीकार किए जाने के सवाल पर साध्वी प्राची ने कहा कि यह खुशी की बात है कि कोर्ट ने इस याचिका को स्वीकार कर लिया है। धारा 370 खत्म होनी ही चाहिए।

    Share:

    facebook
    twitter
    google plus

बड़ी ख़बरें

अपनी राय दें