• पंजाब में आरडीएक्स के साथ 2 आतंकी गिरफ्तार

    पंजाब में आतंकवादी हमले की एक कोशिश नाकाम हो गई। पुलिस ने सोमवार को कहा कि खालिस्तान जिंदाबाद फोर्स के दो आतंकवादियों को तीन किलो आरडीएक्स तथा अन्य हथियारों के साथ गिरफ्तार किया गया है।

    Share:

    facebook
    twitter
    google plus
    नवानशहर !    पंजाब में आतंकवादी हमले की एक कोशिश नाकाम हो गई। पुलिस ने सोमवार को कहा कि खालिस्तान जिंदाबाद फोर्स के दो आतंकवादियों को तीन किलो आरडीएक्स तथा अन्य हथियारों के साथ गिरफ्तार किया गया है। पटियाला रेंज के महानिरीक्षक परमजीत सिंह गिल ने कहा कि संदिग्ध आतंकवादी जालंधर जिले के संदीप सिंह और खन्ना जिले के सुखविंदर सिंह को नवानशहर जिले में रविवार को गिरफ्तार किया गया।

    गिल के मुताबिक योजना का मास्टरमाइंड गुरनेक सिंह है, जो संदिग्ध तौर पर अमेरिका में रहता है।

    गिल ने कहा, "हमने तीन बम, दो टाइमर, तीन डिटोनेटर, दो चीन के बने पिस्तौल और 11 राउंड गोलियां उनके पास से बरामद की।"

    उन्होंने कहा कि आरडीएक्स पाकिस्तान से 2010 में तस्करी कर लाया गया था और आतंकवादी संगठन द्वारा छुपा कर रखा गया था।

    उन्होंने कहा कि जांच से पता चला है कि इस मामले के पीछे पाकिस्तान के इंटर सर्विसेज इंटेलीजेंस का हाथ था, जो पंजाब में आतंकवाद फैलाना चाहता है।

    Share:

    facebook
    twitter
    google plus

बड़ी ख़बरें

अपनी राय दें