• प्रवीण सिन्हा बने सीबीआई के विशेष निदेशक

    केंद्र सरकार ने बुधवार को सीबीआई के अतिरिक्त निदेशक प्रवीण सिन्हा को केंद्रीय जांच ब्यूरो (सीबीआई) का विशेष निदेशक नियुक्त किया

    Share:

    facebook
    twitter
    google plus

    नई दिल्ली। केंद्र सरकार ने बुधवार को सीबीआई के अतिरिक्त निदेशक प्रवीण सिन्हा को केंद्रीय जांच ब्यूरो (सीबीआई) का विशेष निदेशक नियुक्त किया। यह पद पहले राकेश अस्थाना के पास था। कार्मिक और प्रशिक्षण विभाग ने कहा, मंत्रिमंडल की नियुक्ति समिति ने प्रवीण सिन्हा को सीबीआई के विशेष निदेशक के रूप में नियुक्त किया है। उनका कार्यकाल पदभार ग्रहण करने की तारीख से 30 अप्रैल, 2022 को उनकी सेवानिवृत्ति तक या अगले आदेश तक रहेगा।

    विशेष निदेशक का पद निदेशक के बाद सीबीआई में दूसरा सबसे वरिष्ठ पद है। यह पद पिछले तीन साल से खाली था।

    1988 बैच के गुजरात कैडर के आईपीएस अधिकारी सिन्हा ने 3 फरवरी को ऋषि कुमार शुक्ला के सेवानिवृत्त होने के बाद एजेंसी के कार्यवाहक निदेशक के रूप में कार्य किया है। वह सुबोध कुमार जायसवाल को उच्चाधिकार प्राप्त समिति द्वारा नए सीबीआई प्रमुख के रूप में नियुक्त किए जाने तक इस पद पर रहे।

    सिन्हा ने सीबीआई में पहले 2000 और 2021 के बीच दो कार्यकालों में पुलिस अधीक्षक, उप महानिरीक्षक, संयुक्त निदेशक और अतिरिक्त निदेशक के रूप में कार्य किया था।

    सिन्हा ने 15 साल बाद एजेंसी के अपराध नियमावली को संशोधित करने में भी महत्वपूर्ण भूमिका निभाई।

    सिन्हा 1996 में अहमदाबाद एसीबी के उप निदेशक के रूप में भी कार्य कर चुके हैं।

    Share:

    facebook
    twitter
    google plus

बड़ी ख़बरें

अपनी राय दें