• केरल : नन के हत्यारे ने एक और हत्या कबूली

    कोट्टयम ! यहां रहने वाली 69 वर्षीय नन की हत्या के जुर्म में हरिद्वार से गिरफ्तार व्यक्ति को ननों से आसक्ति थी। केरल पुलिस के इस खुलासे के एक दिन बाद ही उस व्यक्ति ने पुलिस को बताया कि अप्रैल में उसने एक और नन की हत्या की थी। 38 वर्षीय सतीश बाबू को हरिद्वार से पिछले सप्ताह गिरफ्तार किया गया था।

    Share:

    facebook
    twitter
    google plus

    कोट्टयम !   यहां रहने वाली 69 वर्षीय नन की हत्या के जुर्म में हरिद्वार से गिरफ्तार व्यक्ति को ननों से आसक्ति थी। केरल पुलिस के इस खुलासे के एक दिन बाद ही उस व्यक्ति ने पुलिस को बताया कि अप्रैल में उसने एक और नन की हत्या की थी। 38 वर्षीय सतीश बाबू को हरिद्वार से पिछले सप्ताह गिरफ्तार किया गया था।
    वर्तमान हत्या की जांच कर रहे पुलिस अधिकारी ने मंगलवार को संवाददाताओं को बताया, "हमारी जांच और पूछताछ से पता चला है कि उसने इसी वर्ष उसी जिले के एक कान्वेंट में रहने वाली एक अन्य नन की हत्या की है। हमने इसके लिए अलग मामला दर्ज किया है।"
    पुलिस मंगलवार को बाबू को उसी कान्वेंट में लेकर आई, जहां उसने 17 सितंबर को 69 वर्षीया सिस्टर आमला की हत्या की थी।
    नए खुलासे के बाद कि बाबू ने 83 वर्षीया सिस्टर जोस मेरी की यहां इराटुपेट्टाह स्थित कान्वेंट के उसके कमरे में हत्या की थी, पुलिस उसके शव को खोदकर निकालेगी।
    गौरतलब है कि सिस्टर मारिया अप्रैल में बेहोशी की हालत में मिली थी। उसे अस्पताल ले जाया गया जहां वह कुछ दिनों के बाद उसकी मृत्यु हो गई। इसे प्राकृतिक मौत माना गया था।
    लंबी पूछताछ के बाद पुलिस को पता चला था कि बाबू को ननों से खास किस्म की आसक्ति थी और बड़ी उम्र की ननों पर हमला करने में उसे संतुष्टि मिलती थी।
    उसने कोट्टयम जिले के कुछ कान्वेंटों में चोरियां करने की बात भी स्वीकार की।
    पुलिस ने बाबू को उस फोन कॉल के आधार पर खोज कर पिछले गुरुवार हरिद्वार से गिरफ्तार किया था, जो आरोपी ने कसरगोडे शहर में अपने भाई को की थी।
    रविवार को उसे केरल लाया गया।

    Share:

    facebook
    twitter
    google plus

बड़ी ख़बरें

अपनी राय दें