• उपराष्ट्रपति के छत्तीसगढ़ दौरे की तैयारी शुरू

    रायपुर ! उपराष्ट्रपति एम. हामिद अंसारी के प्रस्तावित छत्तीसगढ़ दौरे की तैयारी शुरू हो गई है। उनका दो दिवसीय राजधानी रायपुर प्रवास 16-17 अक्टूबर को प्रस्तावित है

    Share:

    facebook
    twitter
    google plus

    रायपुर !   उपराष्ट्रपति एम. हामिद अंसारी के प्रस्तावित छत्तीसगढ़ दौरे की तैयारी शुरू हो गई है। उनका दो दिवसीय राजधानी रायपुर प्रवास 16-17 अक्टूबर को प्रस्तावित है।   अंसारी यहां हिदायतुल्ला राष्ट्रीय विधि विश्वविद्यालय के दीक्षांत समारोह में शामिल होंगे। उनके आगमन की प्रशासनिक तैयारी के लिए यहां मंगलवार को मंत्रालय (महानदी भवन) में अपर मुख्य सचिव अजय सिंह की अध्यक्षता में वरिष्ठ अधिकारियों की बैठक हुई। बैठक में उन्होंने उपराष्ट्रपति के प्रस्तावित कार्यक्रम की तैयारियों के संबंध में अधिकारियों को आवश्यक दिशा-निर्देश दिए।
    बैठक में हिदायतुल्ला राष्ट्रीय विधि विश्वविद्यालय के कुलपति सुखपाल सिंह, पुलिस महानिदेशक ए.एन. उपाध्याय, राज्यपाल के प्रमुख सचिव सुनील कुजूर, गृह विभाग के प्रमुख सचिव बी.वी.आर. सुब्रमण्यम, लोक निर्माण विभाग के प्रमुख सचिव अमिताभ जैन, विधि एवं विधायी कार्य विभाग के प्रमुख सचिव ए.के. सामंत रे, उच्च शिक्षा विभाग के प्रमुख सचिव डॉ. बी.एल. अग्रवाल, अतिरिक्त पुलिस महानिदेशक राजीव श्रीवास्तव, संचालक स्वास्थ्य आर. प्रसन्ना, रायपुर के कलेक्टर ठाकुर राम सिंह एवं पुलिस अधीक्षक बी.एन. मीणा सहित अन्य वरिष्ठ अधिकारी उपस्थित थे।

     

    Share:

    facebook
    twitter
    google plus

बड़ी ख़बरें

अपनी राय दें