• वनडे रैंकिंग में शुभमन अपने सर्वश्रेष्ठ चौथे स्थान पर

    भारत के शुभमन गिल ताजा आईसीसी वनडे रैंकिंग में एक स्थान के सुधार के साथ चौथे नंबर पर आ गए हैं

    Share:

    facebook
    twitter
    google plus

    दुबई। भारत के शुभमन गिल ताजा आईसीसी वनडे रैंकिंग में एक स्थान के सुधार के साथ चौथे नंबर पर आ गए हैं।

    गिल 738 रैंकिंग अंकों के साथ अपने सर्वश्रेष्ठ चौथे स्थान पर पहुंचे हैं। उनसे आगे पाकिस्तान के बाबर आजम (887), दक्षिण अफ्रीका के रैसी वान डेर डुसेन (777) और पाकिस्तान के इमाम उल हक (740) हैं।

    दक्षिण अफ्रीका के एडन मारक्रम पिछले सप्ताह हॉलैंड के खिलाफ करियर के सर्वश्रेष्ठ 175 रन बनाने के बाद 13 स्थान की छलांग लगाकर 41वें नंबर पर पहुंच गए हैं।

    Share:

    facebook
    twitter
    google plus

बड़ी ख़बरें

अपनी राय दें