• गर्ल्स कॉलेज के सामने कैफे की आड़ में चल रहा था गलत काम, पुलिस ने की कार्यवाई

    पुलिस को शहर में कैफे की आड़ में अनैतिक गतिविधियां संचालित होने की शिकायतें मिल रहीं थी इसी आधार पर पुलिस ने मुरार इलाके में संचालित कुछ कैफे पर छापामार कार्रवाई की

    Share:

    facebook
    twitter
    google plus

    ग्वालियर। पुलिस को शहर में कैफे की आड़ में अनैतिक गतिविधियां संचालित होने की शिकायतें मिल रहीं थी इसी आधार पर पुलिस ने मुरार इलाके में संचालित कुछ कैफे पर छापामार कार्रवाई की।

    पुलिस ने मुरार में गर्ल्स स्कूल और गर्ल्स कॉलेज के सामने संचालित पांच कैफे पर छापा मारा। कैफे के अंदर जिस तरह के हालात और गतिविधियां पुलिस को देखने को मिली उनसे साफ जाहिर हुआ कि कैसे के अंदर गलत गतिविधियां संचालित हो रही हैं।

     कैफे के अंदर केबिन बने थे। जब इन केबिनों में जांच की तो आपत्तिजनक सामग्री मिली। जिस पर पुलिस ने कैफे के अंदर की वीडियो रिकॉर्डिंग कराई। साथ ही तहसीलदार विजय त्यागी को मौके पर बुलाकर घटना स्थल का पंचनामा बनवाया। 
     
    01.एस एस कैफे, आजाद नगर, 02.क्यूट कपल कैफे, मुरार, 03. स्वीट लव कैफे, मुरार, 04.वेलेंटाइन कैफे, सी पी कालोनी मुरार और 05.मर्जी कैफे, बारादरी चौराहा मुरार पर पुलिस ने कार्रवाई की है।
     

    Share:

    facebook
    twitter
    google plus

बड़ी ख़बरें

अपनी राय दें