ग्वालियर। शहर में बढ़ रहे प्रदूषण को लेकर कई बार शासन प्रशासन का हमला मीटिंग कर चिंतन मनन करता है लेकिन यह मीटिंग हाल के अंदर ही सीमत कर जाती है जमीनी स्तर पर कोई सख्त कार्रवाई नहीं होती यही हालत शहर में चल रहे ईट भटटों को लेकर है, नियम अनुसार तो शहरी क्षेत्र में ईटं भटटों का संचालन होना ही नहीं चाहिए लेकिन यहां तो आलम यह है की खुलेआम ईटं भटटे चल भी रहे हैं और प्लास्टिक रबड़ का उपयोग भी आग लिए कर रहे हैं।
बहोडापुर से शंकरपुर अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट स्टेडियम मार्ग पर देशबंधु संवाददाता ने पाया की खुलेआम मुख्य सड़क के दोनों तरफ कई ईंट भट्ठे चल रहे हैं जिस क्षेत्र में ईद बर्थडे लगे हुए हैं वह नगर निगम की सीमा में आता है यहां न केवल अवैध भत्तों का संचालन हो रहा है बल्कि जूता चप्पल फैक्ट्री व अन्य प्लास्टिक फैक्ट्री से आए अवशिष्ट का उपयोग भी जलने के लिए किया जा रहा है साथ ही कुछ भक्तों पर बच्चे भी काम करते हुए दिखाई दिए सूत्रों की माने तो खुलेआम चल रहे इन अवैध भत्तों की जानकारी जिला प्रशासन नगर निगम और प्रदूषण विभाग को भी है फिर भी किसी प्रकार की कोई कार्रवाई नहीं हो रही है। जिम्मेदार अधिकारियों और भट्ठा संचालकों के इस रिश्ते को क्या नाम दें?