ग्रेटर नोएडा। आईटीएस डेंटल कॉलेज में व्हाइट कोट सेरेमनी एवं मेरिट पुरस्कार वितरण का आयोजन किया गया, जिसमें मुख्य अतिथि यूनिसर्विटी कॉलेज ऑफ मेडिकल साइंसेज, दिल्ली के पीडोडोंटिक् विभाग की विभागाध्यक्ष डॉ. नमिता कालरा एवं लेडी हार्डिंग मेडिकल कॉलेज, नई दिल्ली के ओरल हेल्थ साइंसेज विभाग के विभागाध्यक्ष डॉ. प्रवेश मेहरा, आईटीएस के सचिव बी.के. अरोडा, प्रधानाचार्य डॉ. सचित आनंद अरोरा एवं डेंटल और मेडिकल विभागों के सभी विभागाध्यक्ष, प्रोफेसर एवं रीडर और तृतीय वर्ष के छात्र एवं उनके माता-पिता उपस्थित थे।
कार्यक्रम की मुख्य अतिथि डॉ. नमिता कालरा ने छात्रों को सीख देते हुए कहा कि चिकित्सक का धर्म पैसा कमाना नही मरीजों की सेवा करना होना चाहिए तथा मरीजों का इलाज बिना किसी भेदभाव के करना चाहिए।
अतिथि डॉ. प्रशांत मेहरा ने सभी छात्रों के उज्जवल भविष्य की शुभकामना देते हुए कहा कि संस्थान में उपलब्ध आधुनिक इलाज के तरीकों एवं अनुभवी शिक्षकों की मदद से आने वाले समय में आप सभी अच्छे दंत चिकित्सक बन सकते है।
इस अवसर पर बीडीएस पाठ्यक्रम की विश्वविद्यालय द्वारा आयोजित परीक्षा में द्वितीय वर्ष में द्वितीय स्थान प्राप्त करने वाली अक्षितादीप शर्मा, छठवां स्थान प्राप्त करने वाली तान्या सिंह, बारहवां स्थान प्राप्त करने वाली कृति प्रधान, पंद्रहवां स्थान प्राप्त करने वाली शगुफ्ता खान एवं तृतीय वर्ष में प्रथम स्थान प्राप्त काने वाली मेघा गर्ग, छठवां स्थान प्राप्त करने वाली अनुष्का मक्कर, सातवां स्थान प्राप्त करने वाली शिरीन शारिक एवं तेरहवां स्थान प्राप्त करने वाली मोनोलीना दास को पुरस्कार से सम्मानित किया गया।