गजेन्द्र इंगले
भोपाल: मध्यप्रदेश की राजधानी भोपाल में शुक्रवार सुबह अतिक्रमण हटाने को लेकर बबाल हो गया। नगर निगम और प्रशासन का अमला कोलार रेस्ट हाउस तिराहे पर अतिक्रमण हटाने के लिए पहुंचा, इसी दौरान लोगों ने हंगामा शुरू कर दिया। हंगामे के चलते कार्रवाई रूक गई। पटवारी राजेश जैन और राघवेंद्र सिंह से भी लोगों ने झूमाझटकी की। इस हमले में एक पटवारी के सिर में चोंटें आई हैं। एसडीएम संजय श्रीवास्तव ने बताया कि झुग्गियों के विस्थापन की कार्रवाई की जा रही थी। जो स्वैच्छा से जा रहे थे। उनके मकान हटाए जा रहे थे। कुछ कबाड़ बीनने वाले चाहते थे कि वहां पड़ा सामान वे उठाकर ले जाए। इसी के चलते विवाद हुआ और भीड़ ने पटवारियों पर हमला कर दिया।
222 करोड़ रुपए के कोलार सिक्सलेन प्रोजेक्ट में अतिक्रमण हटाने के दौरान यह हंगामा हुआ। अतिक्रमण हटाने और कबाड़ ले जाने को लेकर कुछ लोग गुस्सा हो उठे और उन्होंने मौके पर मौजूद दो पटवारियों को पीट दिया। पत्थर लगने से पटवारियों के सिर में चोंट आई हैं। उन्हें हॉस्पिटल में ले जाना पड़ा। दोनों भीड़ में घिरे थे। जिन्हें तहसीलदार अविनाश मिश्रा ने बचाया और रेस्ट हाउस में लेकर पहुंचे। वहां भी भीड़ पहुंच गईं। मामले में तीन युवकों को पुलिस ने पकड़ा है। पिछले 10 दिन से सिक्स लेन कोलार रोड के लिए अतिक्रमण हटाया जा रहा है। इस दौरान पीड़ितों को विश्वास में लिया होता यो शायद यह हादसा नहीं होना। प्रशासनिक अधिकारियों को ऐसे हालात बातचीत से सुलझाने में माहिर माना जाता है। लेकिन शिवराज सरकार के ये अधिकारी यहां मामला सुलझाने की बजाय बिगाड़ते नजर आए।