• ग्वालियर पुलिस की अनूठी पहल, ‘‘जागरूकता चौपाल’’ लगा छात्र-छात्राओं और आमजन को किया जागरूक

    पुलिस अधीक्षक ग्वालियर धर्मवीर सिंह,भापुसे के निर्देश तथा अति. पुलिस अधीक्षक(मध्य) अखिलेश रेनवाल के मार्गदर्शन में ग्वालियर जिले में चलाए जा रहे महिला जागरूकता अभियान के तहत शनिवार 16th मार्च को फूलबाग पार्क में ‘‘जागरूकता चौपाल’’ का आयोजन किया गया

    Share:

    facebook
    twitter
    google plus
    ग्वालियर। पुलिस अधीक्षक ग्वालियर  धर्मवीर सिंह,भापुसे के निर्देश तथा अति. पुलिस अधीक्षक(मध्य)  अखिलेश रेनवाल के मार्गदर्शन में ग्वालियर जिले में चलाए जा रहे महिला जागरूकता अभियान के तहत शनिवार 16th  मार्च को फूलबाग पार्क में  ‘‘जागरूकता चौपाल’’ का आयोजन किया गया। कार्यक्रम में उपस्थित छात्र एवं छात्राओं तथा आमजन को उनके अधिकारों के प्रति जागरूक किया गया और बेटी की पेटी तथा महिला संबंधी अपराधों की जानकारी दी गई। इस अवसर पर उपनिरीक्षक शैलजा सिंह, उप निरीक्षक राजेंद्र सिंह चन्देल, महिला प्र.आर0 ब्रजलता जाट एवं महिला थाने का पुलिस बल तथा छात्र-छात्राएं तथा आमजन उपस्थित रहे। 
     
      वरिष्ठ पुलिस अधिकारियों के निर्देशानुसार महिला सुरक्षा शाखा प्रभारी डीएसपी श्रीमती किरण अहिरवार एवं महिला थाना प्रभारी दीप्ति तोमर के नेतृत्व में पुलिस टीम द्वारा आज फूलबाग पार्क में ‘‘जागरूकता चौपाल’’ लगाकर  उपस्थित छात्र-छात्राओं तथा आमजन को जागरूक किया गया। उनके द्वारा आज ‘‘महिला हिंसा उन्मूलन’’ जागरूकता अभियान के संबंध में जानकारी देकर उपस्थित छात्राओं को जागरूक किया गया तथा उन्हे मध्यप्रदेश पुलिस की डायल 100/112 सेवा तथा 1090 महिला हेल्पलाइन से भी अवगत कराया गया और उपस्थित छात्राओं को बताया गया कि किसी भी आपात स्थित में तत्काल पुलिस को सूचित करें।
     
    कार्यक्रम में उनि0 शैलजा सिंह ने कहा कि छात्राओं पर टिप्पणी करना, छात्राआंे पर बातचीत करने के लिए दबाब डालना, छेड़ाछाड़ जैसी किसी भी घटना के होने पर तत्काल पुलिस, परिजनों व शिक्षकों को सूचित करना चाहिए। उन्होने उपस्थित छात्राओं को उनसे जुड़े कानूनों के संबंध में भी जानकारी देकर जागरूक किया। इस अवसर पर उपस्थित छात्रों तथा आमजन को बालिकाओं एवं महिलाओं के विरूद्ध घटित अपराधों की रोकथाम हेतु ग्वालियर पुलिस द्वारा चलाये जा रहे जागरूकता के संबंध में जानकारी देकर जागरूक किया गया। इस अवसर पर पुलिस टीम द्वारा उपस्थित सभी लोगों को बेटी की पेटी के संबंध में भी जानकारी दी गई। ग्वालियर पुलिस की महिला सेल द्वारा शहर के विभिन्न स्थानों तथा स्कूल/कॉलेज में लगातार जन-जागरूकता अभियान चलाया जा रहा है।

    Share:

    facebook
    twitter
    google plus

बड़ी ख़बरें

अपनी राय दें