ग्वालियर: ग्वालियर से राजस्थान के करौली माता के लिए जा रही बस में बीती रात बवाल हो गया। रात 9 बजे मुरार थाना के सिंहपुर स्थित पेट्रोल पंप पर बस रुकी थी। इस दौरान बस में एक सीट को लेकर महिलाओं के बीच विवाद हो गया। जिसमे कुणाल उर्फ बेटू गांधी और विक्रम कुशवाहा में गाली गलौच हो गई। बहस और गाली गलौज से शुरू हुआ यह विवाद मारपीट में बदल गया। देखते ही देखते दोनों परिवारों के लोग बस से उतरे और फिर भिड़ गए। बीच सड़क पर ही दोनों पक्षों के लोग एक दूसरे से मारपीट करने लगे। इस मारपीट में एक दूसरे के कपड़े भी फाड़ दिए गए वहीं बीच बचाओ करने वाली चार महिलाएं भी घायल हो गई।

इस मारपीट में दोनों पक्षों के कुल 7 लोग घायल हो गए। विवाद की खबर मिलते ही मुरार पुलिस मौके पर पहुंची और फिर दोनों पक्षों को थाने लाया गया। मुरार पुलिस ने कुणाल उर्फ बेटू गांधी और विक्रम कुशवाहा की रिपोर्ट पर दोनों पक्षों में क्रॉस केस दर्ज कर लिया है। 20 सड़क पर हुई मारपीट की घटना के लोगों ने वीडियो बनाकर सोशल मीडिया पर भी वायरल कर दिए।
यहां गौर करने वाली बात यह है कि परिवहन विभाग द्वारा नियम कायदों का पालन नहीं कराया जाता है बस संचालक और परिवहन विभाग के अधिकारियों की मनमानी से यात्रियों को लूटा जाता है यात्रियों से बिना टिकट दिए मुंह मांगा किराया वसूला जाता है और बस में क्षमता से अधिक यात्रियों को बिठाया जाता है यही कारण होता है कि सीट के लिए बस में आए दिन झगड़ा और मुंह बाद होता रहता है यदि परिवहन विभाग थोड़ा शक्ति करें और उसे शक्ति के चलते बस संचालक बसों में क्षमता अनुसार ही यात्री बैठाएं तो ऐसी घटनाओं की पुनरावृत्ति ना हो।