• यह लड़की करेगी भगवान कृष्ण से विवाह, ऐसा रहेगा विवाह कार्यक्रम

    आपने मीराबाई की कहानी तो बहुत सुनी होगी जिसमें मीरा भगवान कृष्ण के प्रेम में इस तरह से दीवानी हो जाती हैं कि वह अपने जीवन में सब कुछ नहीं बन बैठी हैं

    Share:

    facebook
    twitter
    google plus
    ग्वालियर: आपने मीराबाई की कहानी तो बहुत सुनी होगी जिसमें मीरा भगवान कृष्ण के प्रेम में इस तरह से दीवानी हो जाती हैं कि वह अपने जीवन में सब कुछ नहीं बन बैठी हैं लेकिन क्या आज के समय में हकीकत में कोई लड़की ऐसा कर सकती है तो जी हां ऐसा ही एक मामला आया है ग्वालियर से जहां आज की एक मीरा करेगी लड्डू गोपाल से विवाह।
     
    इस विवाह की चर्चा ग्वालियर ही नहीं बल्कि पूरे मध्य प्रदेश में है...वैसे तो भगवान श्री कृष्ण के कई रूप हैं। उन्होंने अनेक विवाह किए और उनकी प्रियतम भी मीरा जैसी अनेक भक्त रहीं। इसी राह पर ग्वालियर की मात्र 23 साल की शिवानी भी उनके प्रेम में दीवानी होकर अब लड्डू गोपाल के साथ विवाह करने जा रही हैं.. शिवानी कहती है। उसको सपने कई बार कृष्णा भगवान आएं, उसके शादी हुई, विदाई हुई.. लेकिन अब हकीकत में उसकी शादी धूमधाम से उन्ही के साथ होने जा रही है।  शिवानी का यह अनोखा विवाह 17 अप्रैल को बहुत ही सात्विक ढंग से होगा।  शिवानी की बारात वृंदावन से आएगी और 18 अप्रैल को विदाई होगी..
     
    ग्वालियर के न्यू बृज विहार कॉलोनी में रहने वाली शिवानी अब भगवा वस्त्र में दिखाई देने लगी हैं.. इनके पिता रामप्रताप परिहार और माता मीरा परिहार इस विवाह का विरोध जरूर कर रहे हैं.. लेकिन बेटी के हठ के आगे वह भी उसे मान्यता देने को मजबूर हैं.. शिवानी ने बीकॉम तक शिक्षा ग्रहण की है। शिवानी कहती है।  लड्डू गोपाल से विवाह करने का बचपन से ही मेरा एक सपना था।  अक्सर वो उसके सपने में आते, साथ ही शादी की रस्में होती है। जिसे वो अब हकीकत का रूप देने जा रही है.. मैंने अपना पूरा जीवन लड्डू गोपाल को सौंप दिया है.. मैं किसी दूसरे के घर नहीं जाना चाहती हूं.. जिसने हमें शरीर दिया है उसको ही पूरा जीवन सौंप दिया है।
     
    शिवानी की  मां ने, कृष्णा गोपाल की एक पीतल की प्रतिमा भी लाकर दे दी। वो उसे हर पल अपने साथ रखती है.. शिवानी कहती है।  उसके इस विवाह से रिश्तेदार खुश नहीं हैं, लेकिन मुझे किसी की कोई परवाह नहीं है. मीरा ने भी बहुत कुछ छोड़ दिया तो क्या में लड्डू गोपाल के लिए बनावटी रिश्तों को नहीं छोड़ सकती.. जिसमें मुझे यह जीवन दिया है उसे ही यह जीवन समर्पित करना है। शिवानी के विवाह कार्यक्रम में 15 अप्रेल से शुरू हो जाएंगी।  पहले दिन हल्दी और तेल, 16 को मण्डप, 17 को बारात आगमन और 18 को विदाई समारोह होगा.. शिवानी का विवाह ग्वालियर की कैंसर पहाड़ी स्थित शिव मंदिर में बेहद ही सात्विक ढंग से होगा। इस बारात में वृंदावन के रमेश भाई, गुरू भाई चरणदास महाराज, पुजारी राहुल रजक सहित 10 से 15 लोग होंगे। उसके बाद घर पर 250 से ज्यादा लोगों का खाना पीना है।

    Share:

    facebook
    twitter
    google plus

बड़ी ख़बरें

अपनी राय दें