ग्वालियर। शहरी क्षेत्र में चल रहे अवैध ईंट भट्टे की जानकारी सभी संबंधित विभागों को है इसके बावजूद भी धड़ल्ले से यह ईंट भट्टे संचालित हैं और इन्हें किसी तरह की प्रशासनिक कार्यवाही का कोई डर नहीं है। अवैध ईंट भट्टों पर कार्यवाही की बात जब भी संबंधित अधिकारियों से की जाती है तो वह इधर उधर की बात कर मामले को टालते नजर आते हैं उनके इस ढुलमुल रवैये से उनकी और संचालकों के बीच नेक्सस की बू आती है। लेकिन जल्द ही यह नेक्सस टूटने वाला है और इन ईंट भट्ठा संचालकों की शामत आने वाली है क्योंकि यह मामला नवागत ग्वालियर कलेक्टर महोदया श्रीमती रुचिका चौहान तक पहुंच चुका है।
देशबंधु ने शंकरपुर क्षेत्र में चल रहे अवैध ईंट भट्टे का मुद्दा प्रमुखता से उठाया था। यह ईंट भट्टे शहरी क्षेत्र में संचालित है और इन्होंने किसी प्रकार की अनुमति नहीं ली है इसके साथ ही यह ईंट भट्टे जलने के लिए जूते चप्पलों की फैक्ट्री के अपशिष्ट प्लास्टिक रबड़ का प्रयोग कर रहे हैं और एनजीटी के नियम विरुद्ध प्रदूषण फैला रहे हैं। इस मामले में देशबंधु संवाददाता ने क्षेत्रीय प्रदूषण अधिकारी ऋषिराज सेंगर खनिज अधिकारी प्रदीप भूरिया और एसडीएम अतुल सिंह को जानकारी देते हुए मामले की गंभीरता से अवगत कराया है लेकिन किसी भी संबंधित विभाग की तरफ से कार्यवाही न करते हुए इतने गंभीर मामले को एक दूसरे पर टाल दिया गयाl
अभी हाल ही में देशबंधु संवाददाता ने अवैध रूप से संचालित ईंट भट्टों की जानकारी और वहां फैल रहे प्रदूषण से कलेक्टर महोदया श्रीमती रुचिका चौहान को अवगत कराया है उन्होंने पूरे मामले को संवेदनशीलता से सुना और संबंधित विभागों से जानकारी लेकर जल्द ही सख्त कार्रवाई का आश्वासन दिया है। जिस तरह से कलेक्टर महोदया लगातार ताबड़तोड़ कार्रवाई कर रही हैं उससे साफ लगता है की इन अवैध ईंट भट्टों पर भी जल्द ही कार्यवाही होगी। जिससे क्षेत्र में फैल रहा प्रदूषण तो रुकेगा ही साथ में जुर्माने के रूप में शासन को राजस्व का लाभ भी होगा।