• शैक्षणिक संस्थान ने फर्जी तरीके से निकाला एजुकेशन लोन, जब छात्र को पता चला तो हुआ ये...

    फरीदाबाद के एजुकेशन इंस्टिट्यूट मर्चेन्ट नेवी प्राइवेट लिमिटेड द्वारा आधारकार्ड व एजुकेशन सर्टिफिकेट लगाकर युवक के नाम से 5 लाख 60 हजार रुपए एजुकेशन लोन निकाला गया। बैंक ने युवक को यह बताया कि यह लोन ब्रजेश ओझा, निवासी न्यू हाउसिंग बोर्ड, कॉलोनी, मुरैना द्वारा निकाला गया है।

    Share:

    facebook
    twitter
    google plus
    गजेन्द्र इंगले
     
    मुरैना: मध्यप्रदेश के मुरैना में ठगी का एक ऐसा मामला सामने आया है, जिसमें युवक को पता ही नहीं चला कि दिल्ली के एक निजी शैक्षणिक संस्थान मर्चेन्ट नेवी प्राइवेट लिमिटेड ने उसके कागजों पर लोन निकाल लिया। जब  युवक ने होम लोन के लिए बैंक में आवेदन किया, तो उसे पता लगा कि उसके कागजों पर पहले से ही 5 लाख 60 हजार रुपए का एजुकेशन लोन निकाला जा चुका है।
     
     अपने साथ हुए फर्जीवाड़े को लेकर युवक स्टेशन रोड थाने पहुंचा तथा थाना प्रभारी आशीष राजपूत को पूरी बात बताई। इसके बाद थाना प्रभारी ने संबंधित कंपनी और आरोपी ब्रजेश ओझा, निवासी न्यू हाउसिंग बोर्ड, कॉलोनी, मुरैना के खिलाफ युवक के दस्तावेजों द्वारा फर्जी तरीके से लोन निकालने को लेकर धोखाधड़ी का मामला दर्ज कर लिया है।
     
    हुआ यूँ कि 27 वर्षीय विनोद कुमार पुत्र वीरेंद्र जाटव गोटेपुरा, उत्तमपुरा, मुरैना का रहने वाला है उसने होम लोन के लिए बैंक में आवेदन किया। बैंक मैनेजर ने उसे लोन निकालने की पूरी प्रक्रिया समझाई तथा डॉक्यूमेंट सबमिट करने को कहा। जब उसने लोन के लिए आवेदन किया, तो बैंक ने उसकी सिविल चेक की। सिविल चेक करने पर पता लगा कि उसके द्वारा पहले से ही पांच लाख 60 हजार रुपए का एजूकेशन लोन लिया जा चुका है।
     
    जो अभी चल रहा है। बैंक ने युवक को बताया कि फरीदाबाद, दिल्ली स्थित कंपनी मर्चेन्ट नेवी प्राइवेट लिमिटेड द्वारा आपके आधारकार्ड व एजुकेशन सर्टिफिकेट लगाकर आपके नाम से 5 लाख 60 हजार रुपए एजुकेशन लोन निकाला जा चुका है। बैंक ने यह भी बताया कि यह लोन ब्रजेश ओझा, निवासी न्यू हाउसिंग बोर्ड, कॉलोनी, मुरैना द्वारा निकाला गया है।

    Share:

    facebook
    twitter
    google plus

बड़ी ख़बरें

अपनी राय दें