• औसत आय से पांच गुना अधिक आय पर टैक्स लगाना सकारात्मक कदम : श्री सीमेंट के चेयरमैन हरिमोहन बांगर

    केंद्रीय वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण ने शनिवार को आम बजट 2025-25 पेश किया

    Share:

    facebook
    twitter
    google plus

    कोलकाता। केंद्रीय वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण ने शनिवार को आम बजट 2025-25 पेश किया। इस बजट में आम लोगों को बड़ी राहत दी गई है। सालाना 12 लाख रुपये तक की आय को टैक्स फ्री कर दिया गया। श्री सीमेंट के चेयरमैन हरिमोहन बांगर ने इस बजट को बहुत अच्छा बताया। उन्होंने कहा कि आज हमारी औसत आय करीब ढाई लाख रुपये है, तो 12 लाख रुपये, औसत आय का लगभग पांच गुना है। इस प्रकार औसत आय से पांच गुना अधिक आय पर टैक्स लगाना एक बहुत ही सकारात्मक कदम है।

    हरिमोहन बांगर ने कहा, "बजट में कहा गया है कि सरकार का व्यापार में हस्तक्षेप कम करेगी और फिस्कल डेफिसिट कम करने की प्रक्रिया जारी रखेगी। पिछली बार कॉर्पोरेट टैक्स कम किया गया था, बड़े टैक्स में बदलाव किया था, इस बार वित्त मंत्री ने व्यक्तिगत आयकर में राहत दी है। व्यक्तिगत आयकर में वो उम्मीद पूरी की है, जो कॉर्पोरेट टैक्स के लिए की जा रही थी।"

    उन्होंने आगे कहा, हमारा बड़ा फोकस एमएसएमई पर हुआ है कि हम एमएसएमई के लिए लोन आसान करेंगे, उसकी सीमा बढ़ाएंगे और स्किल डेवलपमेंट करेंगे। आज एमएसएमई में करोड़ों लोग काम कर रहे हैं, उम्मीद है कि बजट में उठाए गए कदमों से यह संख्या 10 करोड़ तक पहुंच जाएगी। इससे रोजगार क्षमता बढ़ेगी, जो पहले सिर्फ सरकारी नौकरी या मैन्युफैक्चरिंग पर निर्भर थी। अब सर्विस सेक्टर में रोजगार की संभावना कम हो रही है, जबकि हमारा 50 प्रतिशत जीडीपी सर्विस सेक्टर से आता है। सिगरेट या शराब पर टैक्स में कोई छेड़छाड़ नहीं की गई है। जीएसटी के नियमों का सरलीकरण किया गया है, कस्टम्स में चरणों की संख्या कम की जा रही है। बजट हर तरह से संतोषजनक है।"

    उन्होंने कहा, "आम लोगों की 12 लाख तक की आय पर जीरो टैक्स, महंगाई को देखते हुए जरूरी था। पिछले पांच-सात सालों से व्यक्तिगत आयकर का स्लैब बहुत कम था, जो बहुत जरूरी और राहत देने वाला कदम है। आज हमारी औसत आय करीब ढाई लाख है, तो 12 लाख रुपये, औसत आय का लगभग पांच गुना है। औसत आय से पांच गुना अधिक आय पर टैक्स लगाना एक बहुत ही सकारात्मक कदम है।"

    Share:

    facebook
    twitter
    google plus

बड़ी ख़बरें

अपनी राय दें