• नवागत कलेक्टर की सख्ती, समय पर ऑफिस न पहुँचने वाले 39 कर्मचारियों को नोटिस

    कलेक्टर श्रीमती रुचिका चौहान कि जब से ग्वालियर में आमद हुई है वह लगातार एक्शन मोड में नजर आ रही है कुछ माह में लोकसभा चुनाव होते हुए भी वह चुनाव के साथ-साथ अन्य प्रशासनिक कार्यों पर भी बराबर की नजर रखे हुए हैं

    Share:

    facebook
    twitter
    google plus
    ग्वालियर। कलेक्टर श्रीमती रुचिका चौहान कि जब से ग्वालियर में आमद हुई है वह लगातार एक्शन मोड में नजर आ रही है कुछ माह में लोकसभा चुनाव होते हुए भी वह चुनाव के साथ-साथ अन्य प्रशासनिक कार्यों पर भी बराबर की नजर रखे हुए हैं। कलेक्टर साहिब आवश्यक निरीक्षण के लिए अचानक कलेक्ट्रेट और तहसील कार्यालय पहुंच गई। और इस दौरान गैरहाजिर मिले 39 कर्मचारियों को कारण बताओ नोटिस जारी किए है। 
     
    कलेक्टर श्रीमती रुचिका चौहान के निर्देश पर अपर कलेक्टर द्वारा शुक्रवार को कलेक्टर कार्यालय एवं तहसील कार्यालय ग्वालियर का औचक निरीक्षण किया गया। कलेक्ट्रेट के 25 और तहसील कार्यालय के 14 कर्मचारी समय पर कार्यालय नहीं पहुँचे थे। इन कर्मचारियों को कारण बताओ नोटिस जारी करने के साथ – साथ सभी शासकीय कार्यालयों में पदस्थ शासकीय सेवकों को ताकीद किया गया है कि वे निर्धारित समय पर कार्यालय पहुँचें। जो शासकीय सेवक समय पर कार्यालय नहीं पहुँचेंगे, उनके खिलाफ अनुशासनात्मक कार्रवाई की जाएगी।
     

    Share:

    facebook
    twitter
    google plus

बड़ी ख़बरें

अपनी राय दें