Shivraj Singh Chouhan and Gautam Gambhir
गजेन्द्र इंगले
भोपाल: भाजपा सांसद और जाने माने क्रिकेटर गौतम गंभीर रविवार को सीहोर के सलकनपुर धाम पहुंचे। वह रेहटी में आयोजित प्रेमसुंदर क्रिकेट टुर्नामेंट में शामिल होने यहां आए थे। मध्यप्रदेश के मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान भी उनके साथ थे। मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान, पूर्व क्रिकेट व गौतम गंभीर, साधना सिंह चौहान खुली जीप मे स्टेडियम मे बैठे दर्शकों का अभिवादन स्वीकार करते रहे और दर्शकों ने भी लगातार पुष्प वर्षा कर उनका स्वागत किया।
भोपाल से हेलिकाप्टर से वे सलकनपुर पहुंचे और वहां मां विजयासन के दर्शन कर रेहटी में आयोजित प्रतियोगिता में शामिल होने के लिए रवाना हुए। गौतम गम्भीर ने कहा कि मैं साढ़े तीन साल से राजनीति में हूं।
कई जगह गया, नेताओं की लोकप्रियता देखी। इस बीच आपके सीएम की लोकप्रियता के चर्चे भी सुने, लेकिन आज देख भी लिया। जितनी लोकप्रियता शिवराज सिंह चौहान की है। उतनी किसी की भी नहीं। और एक बात में कहना चाहता हूं। आपके सीएम की तरह हामरे दिल्ली के सीएम होते तो अब तक हमारे प्रदेश की तस्वीर ही बदल जाती।
सभी दर्शकों ने मोबाइल का टार्च चलूं कर स्वागत किया तब स्टेडियम का रोशनी से जगमगा उठा। अतिथियों ने खिलाडियों से परिचय प्राप्त किया। चौहान और गंभीर ने बैटिंग कर मैच का शुभारंभ किया। मुख्यमंत्री चौहान को क्रिकेट की पिच पर बेटिंग करता देख दर्शक अचंभित हो गए।
स्टेडियम मे दस जहर से अधिक दर्शक मौजूद थे। सलकनपूर से रेहटी जाते समय जगह-जगह स्वागत किया गया। स्वागत के दौरान हर कोई सेल्फ़ी लेते नजर आए। दो किलोमीटर लंबे रास्ते मे पुष्प वर्षा और फूल माला पहनाकर स्वागत किया गया। सभी गौतम गंभीर की एक झलक पाने को आतुर दिखे।