• रेत माफिया ने पुलिस पर किया पथराव, अतिरिक्त पुलिस फोर्स बुलाने पर हालात हुए काबू

    अवैध रेत उत्खनन के लिए कुख्यात मुरैना क्षेत्र में पुलिस और रेत माफिया के गुर्गों के बीच आमना-सामना अमूमन होता ही रहता है

    Share:

    facebook
    twitter
    google plus

    मुरैना। अवैध रेत उत्खनन के लिए कुख्यात मुरैना क्षेत्र में पुलिस और रेत माफिया के गुर्गों के बीच आमना-सामना अमूमन होता ही रहता है ऐसा ही एक घटना सोमवार को अंबाल पुलिस के सामने हई जब अंबाह पुलिस रेत से भरी ट्राली को जप्त कर ले जा रही थी तो दो दर्जन लोगों ने पुलिस टीम को घेर लिया और पथराव कर दिया।

      हालांकि अतिरिक्त पुलिस बल बुलाकर हालात पर काबू पा लिया गया मामला चंबल के रूअर गांव के घाट से रेत के अवैध उत्खनन का है अंबाह पुलिस वहां से रेत से भरी ट्रॉली को जप्त कर ठाने ला रही थी इसका ड्राइवर मौके से भाग गया था जिसने रेत माफिया को जाकर जब सूचना दी तो दो दर्जन लोग इकट्ठा होकर आ गए और पुलिस टीम को घेर कर पथराव करने लगे पुलिस टीम ने खुद को गिरता देख नजदीकी महुआ और पोरसा थाने का फोर्स भी बुला लिया तब जाकर भू माफिया के गुर्गे मौके से भेज और पुलिस ट्रॉली को थाने ला सकी।

     आपको बता दें कि यह ऐसा पहला मामला नहीं है चुंबक क्षेत्र में आए दिन पुलिस और रेत माफिया के गुर्गों का आमना सामना होता रहता है सूत्र बताते हैं की रेत माफिया को राजनीतिक संरक्षण प्राप्त है इसके चलते ज्यादातर पुलिस कार्यवाही नहीं करती और जब अपने रिकॉर्ड पूरे करने के लिए करवाई होती भी है तो रेत माफिया इस तरह हावी हो जाता है।

    Share:

    facebook
    twitter
    google plus

बड़ी ख़बरें

अपनी राय दें