गजेन्द्र इंगले
ग्वालियर: मध्यप्रदेश वन क्षेत्र के मामले में देश मे सबसे आगे है। शायद यही कारण है कि यहां जंगल की जमीन पर कब्जे के मामले भी ज्यादा हैं। जंगल की जमीन पर कब्जा करने के मामले में ग्वालियर भी पीछे नहीं है।
ग्वालियर जिले में मौजूद खजांची बाबा की दरगाह की पहाड़ी पर वन विभाग की जमीन पर कब्जा रोकने पहुंची वन टीम को 300 से ज्यादा लोगों ने घेर लिया। उसे धमकाया कि लौट जाओ वरना जान से मार देंगे।
टीम ने इन लोगों को रोका तो उसके साथ धक्का मुक्की की। गुंडागर्दी करने वालों के बीच में फंसी टीम ने पुलिस को मदद के लिए बुलाया तब उन्हें खदेड़ने की कोशिश करने वाले काबू आए। पुलिस ने 300 लोगों पर केस दर्ज किया है।
जंगल की जमीन ल घेरने का सिलसिला लगातार जारी है। यह पहला मामला नहीं है जब जंगल की जमीन पर कब्जा कर बसाहट कर दी गई हो। कुछ दिन पूर्व गुप्तेश्वर मंदिर के पास की जंगल की जमीन से भी कई लोगों के निर्माण तोड़े गए हैं।
ग्वालियर में हर तरफ जहां भी जंगल की जमीन है वह किसी न किसी भूमाफिया की निगाह में है। ऐसा ही एक मामला आरएफ 32 का है जहां पर भूमाफिया द्वारा जंगल की जमीन कब्जा कर कॉलोनी बसा ली गई है। इस मामले की जानकारी वन मंडल के सभी अधिकारियों को है लेकिन न जाने किस दवाब में यह मामला ठंडे बस्ते में है।
आनन-फानन में सैकड़ों लोग वहां पहुंच गए। जमीन को घेरने के लिए लकड़ी, बांस, रस्से गाड़ना शुरू कर दिए। आनन-फानन में इसकी खबर वन विभाग को लगी, तो वह अमलाव पुलिस मौके पर पहुंच गई।
इस दौरान पुलिस ने हलका बल प्रयोग करके लोगों को तितिर बिथर किया। वहीं पुलिस ने वन विभाग की शिकायत पर पप्पू कंजा, अशोक और बिल्लो की पहचान सहित करीब 300 लोगों पर एफआईआर दर्ज कर ली है। अब आरएफ 32 पर कब्जा किये दबंग भूमाफिया पर कार्यवाही पर वन मंडल अधिकारी कब और कैसे सक्रिय होंगे? इस बात का इंतज़ार रहेगा।