• रीवा एसपी नवनीत भसीन बने डीआईजी

    30 दिसंबर को राज्य सरकार के गृह विभाग ने 2009 बैच के 14 आईपीसी अधिकारियों को वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक से उप पुलिस महानिरीक्षक पद पर पदोन्नति किया गया। इन आईपीएस में रीवा एसपी नवनीत भसीन और सीधी एसपी मुकेश श्रीवास्तव का भी नाम शामिल था।

    Share:

    facebook
    twitter
    google plus
    गजेन्द्र इंगले

    रीवा: रीवा पुलिस अधीक्षक नवनीत भसीन पदोन्नत होकर उप पुलिस महानिरीक्षक बन गए है। जोन के आईजी एवं अतिरिक्त पुलिस महानिदेशक केपी वेंकटेश्वर राव और रेंज उप पुलिस महानिरीक्षक मिथिलेश शुक्ला ने  नवनीत भसीन को स्टार लगाया है। नवनीत भसीन मूलतः शिवपुरी के निवासी हैं। और सिविल सर्विसेज की तैयारी उन्होंने ग्वालियर में रहकर की है। कुछ वर्ष पूर्व ग्वालियर एसपी के रूप में भी उन्होने सेवाये दी हैं। 

    30 दिसंबर को राज्य सरकार के गृह विभाग ने 2009 बैच के 14 आईपीसी अधिकारियों को वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक से उप पुलिस महानिरीक्षक पद पर पदोन्नति किया गया। इन आईपीएस में रीवा एसपी नवनीत भसीन और सीधी एसपी मुकेश श्रीवास्तव का भी नाम शामिल था। दो दिन बाद नववर्ष के उपलक्ष्य में एक सादे समारोह के दौरान स्टार लगा है। कार्यक्रम के दौरान सीधी SP मुकेश श्रीवास्तव को भी पदोन्नति किया गया है। ADGP और DIG ने दोनों पुलिस अधिकारियों को शुभकामनाएं दी है। 
     

    Share:

    facebook
    twitter
    google plus

बड़ी ख़बरें

अपनी राय दें