• बिरयानी के प्रचार के लगाए पोस्टर, तो ठगों ने कर दिया अकाउंट खाली

    आर्मी ऑफिसर ने फोन पर संजय से कहा कि उन्हें 25 प्लेट सुबह 25 प्लेट शाम को बिरयानी चाहिए। 10 दिनों तक वह रोजाना बिरयानी लेने के लिए गाड़ी भेजेंगे। संजय उसकी बातों में आ गया और भाव तय कर लिया। आर्मी ऑफिसर ने संजय को डील के लिए एक हज़ार रुपए फोन पे करने को कहा

    Share:

    facebook
    twitter
    google plus
    गजेन्द्र इंगले
     
    ग्वालियर: ग्वालियर जिले के डबरा में एक युवक को बिरयानी के प्रचार के पोस्टर लगवाना महंगा पड़ गया। इस प्रचार के चक्कर में उसके 12 हज़ार रुपए खाते से साइबर ठग ने उड़ा दिए।  डबरा की दर्शन कॉलोनी में रहने वाले संजय साहू ने  करीब 10 दिन पहले बिरयानी का ठेला शुरू किया था। संजय ने अच्छे कारोबार के लिए प्रचार प्रसार के पोस्टर छपवाए थे। पोस्टर में अपने नंबर के साथ संजय ने घर बैठे ऑनलाइन डिलीवरी का ऑफर भी दिया था। 
     
    26 दिसंबर को संजय के मोबाइल पर आर्डर के लिए एक फोन आया।  फोन करने वाले ने खुद को आर्मी ऑफिसर संजय कुमार बताया।  कथित आर्मी ऑफिसर ने फोन पर  संजय से कहा कि उन्हें 25 प्लेट सुबह 25 प्लेट शाम को बिरयानी चाहिए। 10 दिनों तक वह रोजाना बिरयानी लेने के लिए गाड़ी भेजेंगे।
     
    संजय उसकी बातों में आ गया और भाव तय कर लिया। इस दौरान आर्मी ऑफिसर ने संजय को डील के लिए एक हज़ार रुपए फोन पे के जरिए डिपॉजिट करने के लिए कहा। संजय ने अच्छा सौदा देख कथित आर्मी ऑफिसर के फोनपे नंबर पर एक हज़ार रुपए ट्रांसफर किए, लेकिन कथित आर्मी ऑफिसर ने बताया कि तकनीकी दिक्कत के चलते पैसे ट्रांसफर नहीं हुए, और संजय को एक OTP भेजकर उसे क्लिक करने को कहा।
     
    संजय ने OTP नंबर बताया उसके थोड़ी देर बाद संजय के अकाउंट से 12 हज़ार रुपए कट गए। संजय ने बाद में फोन लगाया तो कथित आर्मी ऑफिसर का फोन बंद था। इसके बाद संजय को अपने साथ साइबर फ़्रॉड होने का एहसास हुआ फिर वह डबरा थाने पहुंचा, वहां से आज ग्वालियर कंट्रोल रूम में SSP के पास शिकायत करने पहुंचा।
    पुलिस ने संजय की शिकायत के आधार पर मामले की जांच शुरू कर दी है। 

    Share:

    facebook
    twitter
    google plus

बड़ी ख़बरें

अपनी राय दें