• नोएडा सेक्टर 119 में सीआरटी टीम के नए ऑफिस का पुलिस कमिश्नर ने किया उद्घाटन

    गौतमबुद्ध नगर की पुलिस कमिश्नर लक्ष्मी सिंह ने शनिवार को सेक्टर-119 स्थित स्वाट टीम-2 और सीआरटी के नए कार्यालय का उद्घाटन किया

    Share:

    facebook
    twitter
    google plus

    नोएडा। गौतमबुद्ध नगर की पुलिस कमिश्नर लक्ष्मी सिंह ने शनिवार को सेक्टर-119 स्थित स्वाट टीम-2 और सीआरटी के नए कार्यालय का उद्घाटन किया। इस अवसर पर ज्वाइंट पुलिस कमिश्नर शिवहरि मीणा, डीसीपी नोएडा रामबदन सिंह और डीसीपी सीआरटी शक्ति मोहन अवस्थी भी मौजूद रहे।

    इस नए कार्यालय का उद्देश्य स्वाट टीम-2 और सीआरटी के कार्यों की कुशलता बढ़ाना और गुणवत्तापूर्ण विवेचना को सुनिश्चित करना है। नए ऑफिस में अत्याधुनिक संसाधनों की व्यवस्था की गई है, ताकि पुलिसकर्मी शीघ्रता और विशिष्टता के साथ अपनी विवेचनात्मक कार्रवाई को पूरा कर सकें।

    इसके अलावा, अधिकारियों और कर्मियों के लिए बैरक की व्यवस्था भी की गई है, जिससे उनके स्वास्थ्य पर कोई प्रतिकूल प्रभाव नहीं पड़े।

    पुलिस कमिश्नर लक्ष्मी सिंह ने कहा कि सीआरटी टीम ने नोएडा में कई बड़े मामलों का खुलासा किया है और अब इस नए कार्यालय के साथ उनकी कार्य क्षमता में और वृद्धि होगी। डीसीपी शक्ति मोहन अवस्थी के नेतृत्व में सीआरटी टीम नोएडा में अपराध पर कड़ी नजर रखे हुए है और अपराधियों की कमर तोड़ने के लिए निरंतर काम कर रही है।

    इस ऑफिस के उद्घाटन के साथ ही यह उम्मीद जताई गई है कि नए संसाधनों और सुविधाओं के साथ सीआरटी टीम के कार्यों में और गति आएगी और अपराध नियंत्रण में सफलता मिलेगी।

    सीआरटी टीम लोकल पुलिस से अलग हटकर अपराध नियंत्रण का एक महत्वपूर्ण काम करती है। इस यूनिट का काम अपराधियों के आपराधिक गतिविधियों पर नजर रखना और समय-समय पर एक्शन लेना होता है। यह टीम लोकल पुलिस के इनपुट पर भी काम करती है और उनकी मदद भी करती है। कई महत्वपूर्ण केस इस टीम ने लोकल पुलिस के साथ मिलकर सॉल्व किए हैं।

    Share:

    facebook
    twitter
    google plus

बड़ी ख़बरें

अपनी राय दें