• एमपी के चर्चित हनी ट्रैप कांड में अब होगा बड़ा खुलासा यह जांबाज अधिकारी करेगा जांच

    एमपी के चर्चित हनी ट्रैप कांड की जांच कर रही स्पेशल इन्वेस्टीगेशन की टीम में अब IPS आदर्श कटियार को अध्यक्ष बनाया गया है

    Share:

    facebook
    twitter
    google plus
    भोपाल: एमपी के चर्चित हनी ट्रैप कांड की जांच कर रही स्पेशल इन्वेस्टीगेशन की टीम में अब IPS आदर्श कटियार को अध्यक्ष बनाया गया है। कटियार 1992 बैच के आईपीएस हैं।  ADG इंटेलिजेंस रह चुके कटियार को हनी ट्रैप केस सौंपने से सियासी हलचलें भी तेज हो गई हैं। कटियार अभी ADG टेलीकॉम हैं। उनकी नियुक्ति के बाद उम्मीद की जा रही है कि चर्चित हनी ट्रैप कांड की जांच में अब तेजी आएगी। SIT में आदर्श कटियार की टीम में बतौर सदस्य 2006 बैच की IPS रुचिवर्धन मिश्रा (IG प्रशासन) और 2010 बैच के विनीत कपूर (DIG पीएचक्यू) पूर्ववत रहेंगे।
     
    आपको बता दें कि 4 साल पहले 17 सितंबर, 2019 को हनी ट्रैप कांड सामने आया था, जिसमें कई रसूखदारों के आपत्तिजनक वीडियो होने का अंदेशा है। ऐसा माना जा रहा था की हनी ट्रैप की इस काली कोठरी में कई बड़े अधिकारी वह नेताओं के नाम शामिल हैं जिनको छुपाने के लिए जांच को ठंडा बस्ती में डालने का प्रयास भी किया गया था। नवंबर 2023 को SIT के अध्यक्ष और 1990 बैच के IPS अधिकारी वीके माहेश्वरी रिटायर हो गए हैं। तब से हीं अध्यक्ष पद खाली था। देशबंधु संवाददाता ने इस संबंध में जब आईपीएस आदर्श कटिहार से जानकारी चाहिए तो फिलहाल उन्होंने इस मामले में कुछ भी कहने से इनकार कर दिया है।
     
    17 सितंबर, 2019 को इंदौर नगर निगम के इंजीनियर हरभजन सिंह पलासिया पुलिस थाने पहुंचे। थाने पहुंचकर उन्होंने पुलिस को जो बताया, उससे हनी ट्रैप की परतें खुली। इंजीनियर द्वारा पुलिस को बताया गया कि, महिलाएं अश्लील वीडियो के नाम पर ब्लैकमेल करके 3 करोड़ रुपए मांग कर रही हैं। भोपाल की एक महिला जो कि इस मामले में ब्लैकमेल कर रही थी उसे पुलिस ने गिरफ्त में लिया। तब जाकर इस मामले के कई खुलासे हुए। की एक बहुत बड़ा रैकेट काम कर रहा है और बड़े-बड़े रईसों और रसूखदारों को ब्लैकमेल कर रहा है । 31 अक्टूबर 2020 को SIT का गठन हुआ। कांग्रेस ने उसे समय इस चर्चित हनी ट्रिप कांड को चुनावी मुद्दा तो बनाया था लेकिन कांग्रेस भी इस मुद्दे को उतनी मजबूती से नहीं उठा सकी थी।
     

    Share:

    facebook
    twitter
    google plus

बड़ी ख़बरें

अपनी राय दें