• नवागत कलेक्टर ने लिया चार्ज, सीएम के आदेशों को अमल में लाने का दिया आश्वासन

    भारतीय प्रशासनिक सेवा की अधिकारी श्रीमती रूचिका चौहान ने ग्वालियर कलेक्टर का कार्यभार संभाला ग्वालियर की पहली महिला कलेक्टर हैं श्रीमती चौहान

    Share:

    facebook
    twitter
    google plus

    ग्वालियर।  भारतीय प्रशासनिक सेवा की वर्ष-2011 बैच की अधिकारी श्रीमती रूचिका चौहान ने ग्वालियर जिले के कलेक्टर का कार्यभार संभाल लिया है। उन्होंने 11 मार्च को पूर्वान्ह में कलेक्ट्रेट पहुँचकर कार्यभार ग्रहण किया। साथ ही जिला प्रशासन के अधिकारियों से परिचय प्राप्त किया। श्रीमती रुचिका चौहान ग्वालियर जिले की पहली महिला कलेक्टर के रूप में पदस्थ हुई हैं। श्रीमती चौहान द्वारा कार्यभार ग्रहण करने के दौरान अपर कलेक्टर श्रीमती अंजू अरुण कुमार व श्री टी एन सिंह सहित जिला प्रशासन के अन्य अधिकारी मौजूद थे।

     
    पदभार ग्रहण करते ही नवागत कलेक्टर ने अपने कार्यों की प्रमुखता बताई आने वाले लोकसभा चुनाव की व्यवस्थाओं के लिए भी जानकारी दी भूमाफियाओं के मुद्दे पर उन्होंने शक्ति से कार्रवाई कसबेशन दिया नवागत कलेक्टर ने रतलाम जिले के कार्यकाल के दौरान हुई उपलब्धियां भी गिनाई। देशबंधु संवाददाता ने जब उनसे पूछा कि आप मुख्यमंत्री जी की मंशा की बात कर रही हैं जबकि मुख्यमंत्री जी जो भी आदेश देते हैं प्रशासन उनको अमल में नहीं ला पता खुले में मांस बिक्री रोकने का आदेश मुख्यमंत्री ने दिया था और अभी हाल ही में चरणों की भूमि मुक्त करने का आदेश भी मुख्यमंत्री ने दिया है। लेकिन आज भी खुले में मांस बिक रहा है प्रशासन आदेश को अमल करने में असफल रहा है तो चरनोई की भूमि पर मुख्यमंत्री के आदेश को कैसे अमल में लाया जाएगा। जवाब में श्रीमती रुचिका चौहान ने आश्वासन दिया की मुख्यमंत्री के आदेशों का शक्ति से पालन करेंगे।
     
    भारतीय प्रशासनिक सेवा की अधिकारी श्रीमती रूचिका चौहान ग्वालियर में पदस्थापना से पहले राज्य शासन में अपर सचिव के पद पर पदस्थ थीं। श्रीमती चौहान को रतलाम कलेक्टर, अपर कलेक्टर ग्वालियर एवं भोपाल में संयुक्त मुख्य निर्वाचन पदाधिकारी तथा नगरीय विकास एवं प्रशासन सहित अन्य विभागों में महत्वपूर्ण पदों पर कार्य करने का अनुभव है। इसलिए उम्मीद की जा सकती है कि इतने अनुभव के आधार पर ग्वालियर में प्रशासनिक कार्य अब बिना किसी दबाव के तीव्र गति से होंगे!

    Share:

    facebook
    twitter
    google plus

बड़ी ख़बरें

अपनी राय दें