• नौक झोंक; गोविंद सिंह ने कहा कांग्रेस की संस्कृति नहीं तो वीडी शर्मा बोले कांग्रेस की औकात नहीं

    सीडी मैंने देखी है और रिकॉर्ड में भी रखी है। हम गड़े मुर्दे नहीं उखाड़ेंगे। गृहमंत्री छोटी-छोटी बात पर एफआईआर कराते हैं। इससे कांग्रेस के विधायक दबने वाले नहीं हैं। हम 2023 में इसका जवाब देंगे। आने वाले चुनाव में बीजेपी का मध्यप्रदेश में पूरी तरह सफाया होगा।

    Share:

    facebook
    twitter
    google plus
    गजेन्द्र इंगले
    भोपाल: मध्यप्रदेश में नवम्बर में विधानसभा चुनाव होने वाले है। और काउंटडाउन शुरू होने के साथ ही राजनीति भी गरमा रही है। चुनावी साल में हनीट्रैप का जिन्न फिर बाहर आ गया है। कांग्रेस विधायक सुनील सराफ के हवाई फायरिंग मामले में की जा रही कार्रवाई पर विधानसभा में नेता प्रतिपक्ष गोविंद सिंह ने भाजपा पर पलटवार किया है। नए साल की पार्टी में मैं हूं डॉन गाने पर नाचते हुए कोतमा विधायक सुनील सराफ ने हवाई फायरिंग की थी, जिसका वीडियो वायरल हो गया था। मध्यप्रदेश के गृहमंत्री नरोत्तम मिश्रा समेत पार्टी के पदाधिकारी इस मामले में कार्रवाई की बात कह चुके हैं।
     
    नेता प्रतिपक्ष गोविंद सिंह ने इस मामले में पलटवार करते हुए बड़ा बयान दिया है। पत्रकारों से चर्चा करते हुए नेता प्रतिपक्ष ने कहा कि आरोप लगाना हमारी संस्कृति नहीं है। वरना हमारे पास भी बीजेपी और आरएसएस कार्यकर्ताओं की सीडी है। उन्होंने विधायक सुनील सराफ का बचाव किया और कहा कि कांग्रेस विधायक ने कोई अपराध नहीं किया है। सीडी मैंने देखी है और रिकॉर्ड में भी रखी है। हम गड़े मुर्दे नहीं उखाड़ेंगे। गृहमंत्री छोटी-छोटी बात पर एफआईआर कराते हैं। इससे कांग्रेस के विधायक दबने वाले नहीं हैं। हम 2023 में इसका जवाब देंगे। आने वाले चुनाव में बीजेपी का मध्यप्रदेश में पूरी तरह सफाया होगा।
     
    भाजपा प्रदेश अध्यक्ष वीडी शर्मा ने नेता प्रतिपक्ष गोविंद सिंह के बयान पर चुनौती देते हुए कहा कि गोविंद सिंह में दम है तो सीडी जारी करें। उन्होंने कहा कि कांग्रेस की सीडी जारी करने की औकात नहीं हैं। जो भी है कांग्रेस जनता के सामने रखें। उन्होंने कहा कि कांग्रेस सीडी के बहाने जनता को गुमराह करने झूठ बोलने की कोशिश कर रही हैं। भाजपा प्रदेश अध्यक्ष ने कहा कि आगामी विधानसभा चुनाव में जनता कांग्रेस को सबक सीखाएगी। 

    Share:

    facebook
    twitter
    google plus

बड़ी ख़बरें

अपनी राय दें