• हत्या आरोपी भाजपा नेता का चार मंजिला होटल ज़मीदोज़

    आरोपी मिश्रीचंद गुप्ता और उसके परिवार का होटल जयराम पैलेस मकरोनिया चौराहे के पास स्थित है। चार मंजिला होटल का निर्माण अवैध बताया गया है। पुलिस और प्रशासन की टीम मंगलवार को होटल तोड़ने की कार्रवाई करने पहुंची।

    Share:

    facebook
    twitter
    google plus
    गजेन्द्र इंगले
     
    भोपाल/ सागर: मध्यप्रदेश के सागर जिले के बहुचर्चित हत्या के आरोपी बीजेपी नेता का होटल ब्लास्ट कर जमींदोज कर दिया गया है। 4 मंजिला इस होटल में 60 डाइनामाइट लगाकर उसे ब्लास्ट कर ढहा दिया गया। आरोपी मिश्रीचंद गुप्ता और उसके परिवार का होटल जयराम पैलेस मकरोनिया चौराहे के पास स्थित है। चार मंजिला होटल का निर्माण अवैध बताया गया है। पुलिस और प्रशासन की टीम मंगलवार को होटल तोड़ने की कार्रवाई करने पहुंची। इस दौरान कलेक्टर दीपक आर्य, एसपी तरुण नायक, एसडीएम, तहसीलदार ने निरीक्षण किया। उन्होंने होटल के आसपास के लोगों को हटवाया। साथ ही, होटल तोड़ने की कार्रवाई शुरू कराई गई। इस दौरान पुलिस बल भी तैनात रहा।
     
     
    घटना सागर के मकरोनिया की है। 22 दिसंबर की रात मकरोनिया चौराहे जगदीश यादव उर्फ जग्गू को जीप से कुचलकर मार डाला था। जगदीश (30) मकरोनिया थाना क्षेत्र के कोरेगांव का रहने वाला था। मकरोनिया चौराहे पर पवन यादव की डेयरी पर काम करता था। निर्दलीय पार्षद किरण यादव का भतीजा था। किरण यादव ने मिश्रीचंद गुप्ता की पत्नी मीना को पार्षद चुनाव में 83 वोट से हराया था। मामले में 5 आरोपी पहले ही गिरफ्तार हाे चुके हैं। आरोपी मिश्रीचंद गुप्ता समेत तीन आरोपी फरार हैं। हत्या के आरोपी भाजपा नेता मिश्रीचंद गुप्ता को पार्टी ने निष्कासित कर दिया है।

    Share:

    facebook
    twitter
    google plus

बड़ी ख़बरें

अपनी राय दें