• नगर परिषद चुनाव , मतगणना बुधवार 12 मार्च को, उम्मीदवारों के दिलों की धड़कनें तेज

    हरियाणा में सिरसा नगर परिषद के चेयरमैन व वार्ड पार्षद के चुनावों की बुधवार को मतगणना में 200 से अधिक कर्मचारियों की ड्यूटियां निर्धारित की गई है। मतगणना स्थल पर तीन ड्यूटी मजिस्ट्रेट भी नियुक्त किए गए हैं

    Share:

    facebook
    twitter
    google plus

    सिरसा। हरियाणा में सिरसा नगर परिषद के चेयरमैन व वार्ड पार्षद के चुनावों की बुधवार को मतगणना में 200 से अधिक कर्मचारियों की ड्यूटियां निर्धारित की गई है। मतगणना स्थल पर तीन ड्यूटी मजिस्ट्रेट भी नियुक्त किए गए हैं।

    चौ. देवीलाल विश्वविद्यालय के मल्टीपर्पज हॉल में 12 मार्च को सुबह आठ बजे मतगणना शुरू होगी। अध्यक्ष पद के लिए मुख्य मुकाबला कांग्रेस की जसविंदर कौर व भाजपा के वीर शांति स्वरूप वाल्मीकि के बीच है। इस पद के लिए कुल छह प्रत्याशी मैदान में हैं।

    रिटर्निंग अधिकारी एवं एसडीएम राजेंद्र कुमर ने बताया कि वार्ड पार्षद के लिए एजेंट के वाहनों की पार्किंग लाइब्रेरी भवन के पास की गई है। वहीं प्रधान पद के मतगणना एजेंट के वाहनों के लिए पार्किंग स्थल गल्र्स होस्टल के साथ खाली मैदान में बनाया गया है। उन्होंने बताया कि मतगणना कार्य से जुड़े एजेंटों को मतगणना शुरू होने से पहले मतगणना हॉल में प्रवेश करना होगा।

    रिटर्निंग अधिकारी की ओर से जारी आदेश अनुसार, मतगणना केंद्र के 500 मीटर के दायरे में अनाधिकृत व्यक्तियों के प्रवेश पर रोक रहेगी। केवल ड्यूटी पर तैनात अधिकारी-कर्मचारी, पुलिस एवं अर्धसैनिक बलों के जवान, प्रत्याशी, उनके निर्वाचन एवं गणना एजेंट तथा राज्य चुनाव आयोग या जिला उपायुक्त/रिटर्निंग अधिकारी द्वारा अधिकृत व्यक्तियों को ही प्रवेश की अनुमति होगी।

    इसके अलावा केंद्र के भीतर हथियार, माचिस, लाइटर, ब्लेड, चाकू, किसी भी प्रकार के रसायन, मोबाइल फोन, वॉकी-टॉकी, इलेक्ट्रॉनिक उपकरण, अतिरिक्त कपड़े, बेल्ट, चाबी का गुच्छा, पेन, पेंसिल आदि ले जाने पर रोक रहेगी। केवल गणना एजेंटों को पेन/पेंसिल, सादा कागज/नोटपैड और मतदान समाप्ति के बाद पीठासीन अधिकारी द्वारा दिए गए डुप्लीकेट फॉर्म को साथ रखने की अनुमति होगी।

    आदेश के अनुसार विजेता उम्मीदवारों को जीत के बाद विजय जुलूस निकालने और पांच या अधिक लोगों के अवैध रूप से एकत्र होने पर भी रोक रहेगी। इसके अलावा हथियार, लाठी-डंडे, तलवार, भाले, फरसे, लोहे की छड़ें, ईंट-पत्थर तथा किसी भी ज्वलनशील या विस्फोटक सामग्री लेकर चलने पर कड़ी कार्रवाई की जाएगी। आदेशों का उल्लंघन करने वालों के खिलाफ कड़ी कार्रवाई की जाएगी।

     

    Share:

    facebook
    twitter
    google plus

बड़ी ख़बरें

अपनी राय दें