• लोकायुक्त की बड़ी कार्यवाई- महापौर, एएसपी डीएसपी सहित 8 पर एफआईआर

    रीवा लोकायुक्त ने ​शिकायतों के आधार पर 8 मामलों की जॉच की और मुख्यालय के निर्देश पर एफआईआर दर्ज की है। ऐसे में आने वाले दिनों में गिरफ्तारी, अकाउंट फ्रीज सहित संपति अटैच करने की प्रक्रिया हो सकती है

    Share:

    facebook
    twitter
    google plus
    गजेन्द्र इंगले
     
    भोपाल: मध्यप्रदेश लोकायुक्त ने आय से अधिक संपत्ति अर्जित करने वालों के खिलाफ बड़ी कार्यवाही की है। लोकायुक्त रीवा ने राजनेता, पुलिस अफसर, बैंक अधिकारी, इंजीनियर, पंचायत सचिव और जीआरएस के विरूद्ध FIR दर्ज की है। रीवा लोकायुक्त ने शिकायतों के आधार पर इन सभी मामलों की जॉच की और मुख्यालय के निर्देश पर एफआईआर दर्ज की है। ऐसे में आने वाले दिनों में गिरफ्तारी, अकाउंट फ्रीज सहित संपति अटैच करने की प्रक्रिया हो सकती है।
     
    लोकायुक्त एसपी गोपाल सिंह धाकड़ ने बताया कि रीवा कार्यालय में आय से अधिक संपत्ति अर्जित करने वालों के खिलाफ प्राथमिक जांच चल रही थी। 21 दिसंबर को मध्यप्रदेश लोकायुक्त के निर्देशानुसार 8 मामलों में अधिकारियों एवं कर्मचारियों के विरुद्ध अपराध पंजीबद्ध कर लिया गया है। इन सभी के खिलाफ धारा 13 ए 13 बी भ्रष्टाचार निवारण अधिनियम की कार्रवाई की जाएगी। 
     
    जिन 8 अधिकारियों पर मामला दर्ज हुआ है उनमें अशोक कुमार गुप्ता सचिव ग्राम पंचायत उज्जैनी, जनपद पंचायत देवसर जिला सीधी,  प्रेमवती खैरवार तत्कालीन महापौर, नगर पालिक निगम सिंगरौली,  नरेश सिंह चौहान आरक्षक थाना कोतवाली जिला सीधी, हाल सहायक उपनिरीक्षक मऊगंज जिला रीवा, राकेश कुमार जैन सहायक इंजीनियर, नगर पालिक निगम सिंगरौली,  मोतीलाल कुशवाहा शाखा प्रबंधक, बैंक मुख्यालय क्षेत्रीय शाखा मड़वास जिला सहकारी बैंक मर्यादित जिला सीधी,  मोहित तिवारी ग्राम रोजगार सहायक ग्राम पंचायत खोचीपुर, विकासखंड सिहावल जिला सीधी,  रामखेलावन शुक्ला तत्कालीन उप पुलिस अधीक्षक सीआईडी भोपाल वर्तमान अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक संभाग जबलपुर, श्रीनाथ सिंह बघेल तत्कालीन उप पुलिस अधीक्षक हरिजन कल्याण जिला सतना (सेवानिवृत्त) शामिल हैं। 

    Share:

    facebook
    twitter
    google plus

बड़ी ख़बरें

अपनी राय दें