गजेन्द्र इंगले
ग्वालियर: सतना मैहर के एक 17 वर्षीय छात्र का कंकाल ग्वालियर किला की तलहटी में मिला है। चार महीने पहले छात्र अपने एक हम उम्र दोस्त के साथ सतना से ग्वालियर भागकर आया था। किले पर मृतक छात्र कूदने का वीडियो शूट करा रहा था। वह यह वीडियो अपनी गर्लफ्रेंड पर दवाब बनाने बनवा रहा था। इसी समय उसका पैर फिसला और वह गहरी खाई में जा गिरा। हादसे से उसका दोस्त घबरा गया और सतना वापस लौट गया। वही छात्र के परिजन ने अपहरण का मामला दर्ज करा रखा था। जहां दोस्त ने छात्र के किले से गिरने का खुलासा सतना पुलिस के सामने किया। जिसके बाद पुलिस ने ग्वालियर आकर मृतक के कंकाल को बरामद किया है।
सतना से सुनील कौल व संदीप कुशवाह 22 अगस्त को ग्वालियर आए थे और किले पर घूमने गए थे। सुनील कौल ने पुलिस को बताया कि किले पर संदीप ने उससे किले से कूदने का वीडियो बनाने को कहा। संदीप ने सुनील से कहा था कि वह उसका वीडियो बनाए इस वीडियो को वह अपनी गर्लफ्रेंड को भेजेगा और खुदकुशी की धमकी देगा। ऐसा सुनील ने पुलिस के सामने बताया। जब संदीप किले की झाड़ियों में नीचे की चलते हुए वीडियो बनवा रहा था तभी वह फिसल गया और किले की तलहटी में जा गिरा। इसके बाद सुनील डरकर वापस सतना भाग गया।
अपहरण के मामले की पड़ताल के दौरान सतना पुलिस के सामने विगत दिवस सुनील ने यह घटना का खुलासा किया। तब मैहर थाना पुलिस ग्वालियर के पड़ाव थाना आई। जंहा पुलिस के साथ मिलकर किला तलहटी में सुनील की निशानदेही पर पुलिस ने सिर हाथ पैर सहित कंकाल को बरामद कर मर्ग कायम कर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है। वही कंकाल की जांच के बाद उसे सतना पुलिस को सौंपा जाएगा। सतना पुलिस कंकाल का डीएनए कराएगी।