गजेन्द्र इंगले
ग्वालियर: फ्री फायर गेम्स के माध्यम से सम्पर्क में आईं ग्वालियर की एक किशोरी का अश्लील वीडियो बनाकर अज्ञात युवक द्वारा धमकाने का मामला सामने आया है। पुलिस ने पीड़िता के पिता की शिकायत पर अज्ञात आरोपी के खिलाफ पॉक्सो एक्ट सहित विभिन्न धाराओं में प्रकरण दर्ज किया है। फिलहाल आरोपी अज्ञात है और पुलिस उसकी पहचान के प्रयास में जुट गई है।
सोशल मीडिया पर खेले जाने वाले फ्री फायर गेम्स अब ब्लैकमेलिंग का जरिया बन गए हैं। शातिर बदमाश इन गेम्स के माध्यम से पहले दोस्ती करते हैं और फिर उन्हें ब्लैकमेल करना शुरू कर देते हैं। क्योंकि इन गेम्स में शातिर लोगों को यह सुविधा मिल जाती है कि वे किसी से भी ऑडियो वीडियो कॉल के जरिए आसानी से बातचीत कर उन्हें बहला फुसला लेते हैं। ग्वालियर में एक ऐसा ही मामला सामने आया है, जिसमें जनकगंज थाना क्षेत्र स्थित गुलाब सिंह की बगीची में रहने वाली सोलह वर्षीय किशोरी एक शातिर बदमाश ने अपना निशाना बनाया है।
पीड़िता ने अपने पिता के साथ मंगलवार को थाने पहुंच कर अपनी आपबीती पुलिस को सुनाई। पीड़िता ने पुलिस को बताया कि एक अज्ञात युवक से फ्री फायर गेम्स खेलने के दौरान उसकी दोस्ती हो गई। उसके बाद अज्ञात आरोपी ने उसका अश्लील वीडियो बना लिया और अब धमका रहा है। पीड़िता ने बतौर साक्ष्य वीडियो और ऑडियो पुलिस को दिए हैं। पुलिस ने पीड़िता के पिता की शिकायत पर अज्ञात आरोपी के खिलाफ पॉक्सो एक्ट सहित विभिन्न धाराओं में दर्ज कर उसकी पहचान के प्रयास शुरू कर दिए हैं। सूत्रों की माने तो उतने संवेदनशील मामले में भी पुलिस ने लापरवाही बरती और कई दिनों तक पीड़िता को चक्कर कटाती रही।