श्रीनगर में मुहर्रम जुलूस पर प्रतिबंध

श्रीनगर | श्रीनगर में शनिवार को कानून-व्यवस्था बनाए रखने के मद्देनजर एहतियात के तौर पर मुहर्रम जुलूस पर प्रतिबंध लगा दिया गया। एक वरिष्ठ पुलिस अधिकारी ने आईएएनएस को बताया, "खानयार, रैनावाड़ी, नौहट्टा, एम.आर.गुंज, सफाकदल, लाल बाजार और मैसूमा के सात पुलिस थानों में मुहर्रम जुलूस पर आज (शनिवार) पाबंदी लगाई गई है।"

facebook
twitter
whatsapp
Deshbandhu
Updated on : 2015-10-24 21:08:18

श्रीनगर | श्रीनगर में शनिवार को कानून-व्यवस्था बनाए रखने के मद्देनजर एहतियात के तौर पर मुहर्रम जुलूस पर प्रतिबंध लगा दिया गया। एक वरिष्ठ पुलिस अधिकारी ने आईएएनएस को बताया, "खानयार, रैनावाड़ी, नौहट्टा, एम.आर.गुंज, सफाकदल, लाल बाजार और मैसूमा के सात पुलिस थानों में मुहर्रम जुलूस पर आज (शनिवार) पाबंदी लगाई गई है।" जम्मू एवं कश्मीर में 1990 के दशक के शुरुआती वर्षो में अलगाववादी हिंसा शुरू होने के बाद से ही प्रशासन ने यहां मुहर्रम जुलूस पर प्रतिबंध लगाया हुआ है। इस्लामिक कैलेंडर के अनुसार, 'आशूरा' या मुहर्रम का 10वां दिन पैगंबर मोहम्मद के नवासे इमाम हुसैन की शहादत के रूप में मनाया जाता है। वरिष्ठ अलगाववादी नेताओं सैयद अली गिलानी, मीरवाइज उमर फारुख, मुहम्मद यासीन मलिक, शब्बीर शाह और मुहम्मद नईम खान को यहां नजरबंद रखा गया है। पुलिस और केंद्रीय रिजर्व पुलिस बल (सीआरपीएफ) के दल पूरी ताकत से शहर में प्रतिबंध को बनाए रखने में मुस्तैद हैं। पुलिस अधिकारी ने कहा, "अभी तक किसी भी क्षेत्र से कोई अप्रिय घटना की सूचना नहीं है। यह प्रतिबंध मुहर्रम जुलूस को लेकर है, आम नागरिकों के आवागमन पर यह लागू नहीं होता।"