कोयला परिवहन और खदान बंद करेंगे भू-विस्थापित

कोरबा ! एसईसीएल की दीपका खदान से प्रभावित ग्राम मलगांव, झिंगटपुर, रेंकी, सुवाभोड़ी, अमगांव, रलिया के भू-विस्थापितों और किसानों ने एक बार फिर आंदोलन का बिगुल फूंक दिया है।

Deshbandhu
Updated on : 2016-06-17 04:52:17

कोरबा ! एसईसीएल की दीपका खदान से प्रभावित ग्राम मलगांव, झिंगटपुर, रेंकी, सुवाभोड़ी, अमगांव, रलिया के भू-विस्थापितों और किसानों ने एक बार फिर आंदोलन का बिगुल फूंक दिया है। 19 जून को सुबह 9 बजे कोयला परिवहन व खदान बंद करने की चेतावनी दी गई है। भू-विस्थापितों ने दीपका द्वारा अधिग्रहण 10 गांवों में शेष बचे भू-विस्थापितों को नौकरी, प्रभावित गांवों के बसाहट के लिए भूमि बताने, किसानों को खेती न होने के कारण क्षतिपूर्ति राशि देने, भूमि का अधिग्रहण नहीं करने की स्थिति में जमीन क्रय-विक्रय करने का मार्ग प्रशस्त करने सहित विभिन्न 18 मांगों के साथ 1 डिसमिल जमीन वाले को भी नौकरी देने की मांग की है। इस आशय का पाम्पलेट छपवाकर पूरे गांव में प्रसारित करते हुए समस्त भू-विस्थापितों एवं प्रभावित किसानों को आंदोलन में शामिल होने के लिए आव्हान् किया जा रहा है। एसईसीएल के भू-विस्थापितों ने कोयला मंत्री पीयूष गोयल के 20 जून को हो रहे कोरबा जिला प्रवास पर उनसे मुलाकात करने के लिए समय मांगा है। इस संबंध में सांसद डॉ. बंशीलाल महतो, कलेक्टर पी. दयानंद व एसईसीएल के सीएमडी से प्रोटोकाल में मुलाकात का समय निर्धारित करने का आग्रह किया गया है।

दूसरी ओर कोयला मंत्री के आगमन को लेकर गुरुवार शाम गेवरा स्टेडियम में सांसद डा. बंशीलाल महतो, संसदीय सचिव लखनलाल देवांगन, जिला भाजपाध्यक्ष अशोक चावलानी, नगर पालिका दीपका अध्यक्ष बुगल दुबे, उपाध्यक्ष अनूप यादव, ज्योतिनंद दुबे, तरूण मिश्रा, एसईसीएल के सीएमडी, कलेक्टर, पुलिस अधीक्षक, एसडीएम, गेवरा सीजीएम, जीएम आदि ने कार्यक्रम स्थल का अवलोकन कर तैयारियों का जायजा लिया।