दिल्ली विधानसभा का बजट सत्र सोमवार से शुरू, बजट सत्र में वित्तीय और नीतिगत मुद्दों पर होगी चर्चा

दिल्ली विधानसभा का आठवां बजट सत्र सोमवार सुबह 11:00 बजे पुराना सचिवालय स्थित विधानसभा भवन में प्रारंभ होगा

facebook
twitter
whatsapp
दिल्ली विधानसभा का बजट सत्र सोमवार से शुरू बजट सत्र में वित्तीय और नीतिगत मुद्दों पर होगी चर्चा
file photo
एजेंसी
Updated on : 2025-03-23 16:28:13

नई दिल्ली। दिल्ली विधानसभा का आठवां बजट सत्र सोमवार सुबह 11:00 बजे पुराना सचिवालय स्थित विधानसभा भवन में प्रारंभ होगा।

विधान सभा अध्यक्ष विजेंद्र गुप्ता ने बताया कि यह सत्र वित्तीय नीतियों और आगामी वित्तीय वर्ष के विकास रोडमैप को निर्धारित करने के लिए अत्यंत महत्वपूर्ण है।

विधान सभा अध्यक्ष ने कहा कि यह सत्र 24 से 28 मार्च 2025 तक चलेगा, और आवश्यकता पड़ने पर इसे बढ़ाया भी जा सकता है। बजट सत्र में दिल्ली परिवहन निगम (डीटीसी) के कामकाज पर नियंत्रक-महालेखापरीक्षक (कैग) रिपोर्ट सदन में पेश की जाएगी। यह तीसरी कैग रिपोर्ट होगी, जो कल सदन में प्रस्तुत की जाएगी।

बजट सत्र के प्रमुख बिंदु इस प्रकार हैं:- 25 मार्च (मंगलवार) को वित्त वर्ष 2025-26 का बजट प्रस्तुत किया जाएगा। 26 मार्च (बुधवार) को बजट पर चर्चा होगी, 27 मार्च (गुरुवार) को विधानसभा में बजट को मंजूरी दी जाएगी, 28 मार्च (शुक्रवार) को निजी विधेयकों और संकल्पों पर चर्चा होगी।

सदन में प्रश्नकाल और विधानसभा की प्रत्येक दिन कार्यवाही सुबह 11:00 बजे शुरू होगी, दोपहर 1 बजे से 2 बजे तक भोजन अवकाश रहेगा। इसके अलावा प्रश्नकाल 24, 26, 27 और 28 मार्च को आयोजित किया जाएगा, जिसमें मंत्रीगण सदस्यों के प्रश्नों के उत्तर देंगे।

विज्ञप्ति में बताया गया है कि कोई भी सदस्य लोक महत्व के मुद्दे उठाने के लिए कार्यवाही से एक दिन पहले शाम 5:00 बजे तक नोटिस दे सकता है। उन्होंने बताया कि प्रतिदिन बैलेट प्रक्रिया के माध्यम से चुने गए 10 विषयों पर चर्चा होगी। शुक्रवार को निजी संकल्पों पर चर्चा होगी, जिसके लिए 12 दिन पहले नोटिस देना आवश्यक होगा।

गुप्ता ने सभी सदस्यों से सदन की गरिमा बनाए रखने और नियमों का पालन करने का अनुरोध किया है। प्रत्येक दिन कार्यवाही शुरू होने से पहले सुबह 10:55 बजे क्वोरम बेल बजाई जाएगी।

संबंधित समाचार :