राज्य सरकार सीबीआई को सौंपे दिशा सालियान का केस : आरपी सिंह

सुशांत सिंह राजपूत केस को सीबीआई द्वारा बंद किए जाने पर भाजपा प्रवक्ता आरपी सिंह ने रविवार को कहा कि सीबीआई ने सुशांत राजपूत केस की गहन जांच करने के बाद ही क्लोजर रिपोर्ट दाखिल की है

facebook
twitter
whatsapp
राज्य सरकार सीबीआई को सौंपे दिशा सालियान का केस  आरपी सिंह
File Photo
एजेंसी
Updated on : 2025-03-24 10:44:22

नई दिल्ली। सुशांत सिंह राजपूत केस को सीबीआई द्वारा बंद किए जाने पर भाजपा प्रवक्ता आरपी सिंह ने रविवार को कहा कि सीबीआई ने सुशांत राजपूत केस की गहन जांच करने के बाद ही क्लोजर रिपोर्ट दाखिल की है। हमें उम्मीद है कि वहां की सरकार दिशा सालियान केस को भी सीबीआई को सौंपेगी। क्योंकि, उसके पिता ने 500 पेज की एक याचिका दाखिल की थी। उसके पिता के अनुसार, इस केस में आदित्य ठाकरे के अलावा कुछ बड़े चेहरे शामिल हैं। मैं समझता हूं कि इसकी जांच होनी चाहिए ताकि पूरे मामले का सच बाहर निकलकर सामने आए।

दूसरी ओर कहा जा रहा है कि वक्फ संशोधन बिल को लेकर मुस्लिम संगठन नीतीश कुमार से नाराज हैं। इसलिए इस बार वह इफ्तार पार्टी में शामिल नहीं होंगे। सीएम नीतीश कुमार की इफ्तार पार्टी से मुस्लिम संगठनों के बॉयकॉट पर भाजपा प्रवक्ता आरपी सिंह ने कहा कि जो संगठन इफ्तार पार्टी का बॉयकॉट कर रहे हैं। वह खुद से इफ्तार पार्टी का आयोजन करें। उन्हें भी पता चल जाएगा कि उनकी इफ्तार पार्टी में कितने लोग आते हैं।

औरंगजेब से जुड़े एक सवाल के जवाब में उन्होंने कहा कि दारा शिकोह की बात नहीं होती है। जिसने हमारे ग्रथों का अनुवाद किया। असल में यह जो नई प्रकार की पीढ़ी है, वह खुद को औरंगजेब के साथ जोड़ते हैं। उन्हें यह मालूम होना चाहिए कि उनके पूर्वजों को औरंगजेब ने तलवार की नोक पर धर्म परिवर्तन करवाया था, नहीं तो वह भी हिंदू होते।

हिंदू संगठनों द्वारा हुमायूं के मकबरे का निरीक्षण करने पर भाजपा प्रवक्ता ने कहा कि समाज में अलग-अलग नए प्रकार के चीजें चलती रहती हैं। हमें यह समझना चाहिए आज के मुसलमानों को तब के मुसलमानों से कोई लेना-देना नहीं। मुसलमान गंगा जमुनी तहजीब की बात तो करते हैं। लेकिन अपने आप को औरंगजेब और बाबर के साथ न जोड़ें।

संबंधित समाचार :