सिंधिया फैंस क्लब के नेता चप्पलों से पिटाई, मामला रिश्वरखोरी का

हाल ही में मध्यप्रदेश में एक वायरल वीडियो चर्चाओं में है

Deshbandhu
गजेन्द्र इंगले
Updated on : 2022-12-21 04:54:26

भोपाल। हाल ही में मध्यप्रदेश में एक वायरल वीडियो चर्चाओं में है। इस वीडियो में भगवा जैकेट पहने एक युवक की जूतमपैजार हो रही है और उसे अश्लील गालियां दी जा रही हैं। पीटने वालों का आरोप है कि देवेंद्र शर्मा ग्रामीण क्षेत्र में खुद को पंचायत मंत्री महेंद्र सिंह सिसौदिया का करीबी बताकर रौब झाड़ता है।

वह पंचायतों में विकास राशि स्वीकृत कराने के नाम पर सरपंचों से उस राशि का 10 से 15 प्रतिशत कमीशन लेता है। वह कई मंत्रियों से खुद के संबंध होने का दावा भी करता है। उसने अपनी सोशल मीडिया प्रोफाइल पर केंद्रीय मंत्री ज्योतिरादित्य सिंधिया के साथ फोटो लगा रखी है।

यह देवेंद्र शर्मा सिंधिया फैंस क्लब के नेता है। रिश्वत लेकर भी काम न करने पर सरपंच और सरपंच प्रतिनिधियों ने इसकी चप्पलों से पिटाई कर दी। मामला विदिशा जिले के सिरोंज का है। इसका वीडियो सोमवार को सामने आया।

पिटने वाला युवा देवेंद्र शर्मा सिंधिया फैंस क्लब के ग्रामीण जिला अध्यक्ष पद पर हैं। उसने अपनी सोशल मीडिया प्रोफाइल पर केंद्रीय मंत्री ज्योतिरादित्य सिंधिया के साथ फोटो लगा रखी है। सरपंचों का आरोप है कि देवेंद्र शर्मा ने राशि मंजूर कराने के लिए पैसे लिए थे।

करीब दो महीने बाद भी राशि स्वीकृत नहीं कराई। काम नहीं होने पर जब हम लोगों ने उससे रुपए वापस मांगे तो वो कुछ दिन से टाल रहा था।

मध्यप्रदेश कांग्रेस प्रवक्ता के के मिश्रा ने वीडियो ट्वीट करते हुए तंज कसा है कि राजमहल के कथित कुलीनों के समर्थकों का वास्तविक चरित्र...कोई रेपिस्ट? कोई भू-माफिया? अब विकास के लिए राशि दिलवाने के नाम पर सरपंच से रिश्वत लेने का आरोप! लात- घूंसों से पिटाई!! "भगवा" जाकेट पहने व्यक्ति को पीटना गलत??? जय हो शिवराज,महाराज और नाराज गुट! अब की बार 200 पार?

संबंधित समाचार :