सरकारी जमीन रसूखदारों से बचाने ग्रामीण दंपत्ती धरने पर बैठे

जिले के खरसिया ब्लाक के किरोड़ीमल नगर के पास ग्राम उच्चभिट्टी में दुलार सिंह और उसकी पत्नि सरकारी संपत्ति को बचाने के लिए एक बार फिर से धरने पर बैठ गए हैं

facebook
twitter
whatsapp
सरकारी जमीन रसूखदारों से बचाने ग्रामीण दंपत्ती धरने पर बैठे
Land
देशबन्धु ब्यूरो
Updated on : 2018-06-04 13:48:43

पहले भी जमीन को कब्जा से मुक्त कराने अनशन कर चुका है परिवार रायगढ़। जिले के खरसिया ब्लाक के किरोड़ीमल नगर के पास ग्राम उच्चभिट्टी में दुलार सिंह और उसकी पत्नि सरकारी संपत्ति को बचाने के लिए एक बार फिर से धरने पर बैठ गए हैं। दरअसल सरकारी जमीन पर एक व्यक्ति द्वारा साल 2003 से अवैध कब्जा कर रखा है बताया जाता है कि उक्त सरकारी जमीन को ग्राम विकास के लिए सुरक्षित रखा गया था।

लेकिन गांव के वैद्यनाथ नायक द्वारा इस पर कब्जा कर जबरदस्ती इस पर अपने रसुख के बल पर मकान का निर्माण कर लिया गया। तब से इस मामले में शिकायत कर सरकारी जमीन पर से कब्जा मुक्त कराने की मांग की जा रही है और अब तक 4 बार अनशन कर चुका है और हर बार सिर्फ आश्वासन ही मिलता रहा और उधर अवैध कब्जाधारी से धन प्राप्त कर मामले में हर बार लीपापोती की जाती रही।

जबकि ऐसा बहुत कम आता है कि सरकारी जमीन पर अवैध कब्जा को लेकर कोई जिम्मेदार नागरिक धरना प्रदर्शन आंदोल करे। यहीं पर सांस्कृतिक मंच, रामलीला नाटक मंच से सटाकर बालकराम, वैद्यनाथ ने अब अपना मकान बना रहा है इसकी शिकायत पंचायत से की गई और जिला प्रशासन से की गई।

पंचायत द्वारा प्रस्ताव कर काम रोकने का नोटिस जारी किया गया लेकिन इस पर कोई असर नहीं हुआ। इस पर काम करते हुए पूरा पक्का मकान बना लिया गया लेकिन तब तक कोई कार्रवाई नहीं हो सका। अब उक बार फिर से नाटक मंडली के चबुतरे को तोड़कर कालम खड़ा किया जा रहा है जबकि इसी के लिए पूर्व में आंदोलन पर बैठा था और इस मामले की सुनवाई भी चल रही है।

फिर से एक बार अवैध निर्माण को लेकर कलेक्टर व एसडीएम के यहां शिकायत की गई जिस पर अवंति गुप्ता नायब तहसीलदार को जांच के लिए निर्देशित किया गया लेकिन नायब तहसीलदार अवंति गुप्ता पर आंदोलनकारी परिवार द्वारा आरोप लगाया गया कि वह आरोपियों से पैसा लेकर जांच में गए कर्मचारियों को वापस बुला लिया गया है ।

और मुझे कहलवा भेजा कि वह अब हाई कोर्ट जा रहा है इसलिए कार्रवाई नहीं कर सकते हैं। कार्रवाई न होने से खफा 55 वर्षीय दुलार सिंह अपनी पत्नि के साथ सरकारी जमीन पर अवैध अतिक्रमण के खिलाफ अनिश्चित कालीन हड़ताल पर बैठ गया है अब देखना है कि कलेक्टर इस मामले को किस तरह से देखती हैं क्या निर्माण कार्य पर रोक लगाते हुए सरकारी जमीन पर अवैध कब्जे की सिरे से जांच कराकर अवैध कब्जा मुक्त कराएंगी।

संबंधित समाचार :