देश के सभी शिक्षण संस्थानों में आरएसएस के लोग, एजुकेशन सिस्टम को कर रहे खत्म- राहुल गांधी

लोकसभा में नेता प्रतिपक्ष और कांग्रेस सांसद राहुल गांधी ने मोदी सरकार पर एक बार फिर हमला बोला है। राहुल ने कहा-देश में सबसे बड़ा मुद्दा रोजगार का है और सरकार इस मुद्दे पर चुप है। हम छात्र हितों से समझौता नहीं करेंगे

facebook
twitter
whatsapp
देश के सभी शिक्षण संस्थानों में आरएसएस के लोग एजुकेशन सिस्टम को कर रहे खत्म- राहुल गांधी
FILE PHOTO
देशबन्धु
Updated on : 2025-03-24 13:54:44

नई दिल्ली। लोकसभा में नेता प्रतिपक्ष और कांग्रेस सांसद राहुल गांधी ने मोदी सरकार पर एक बार फिर हमला बोला है। राहुल ने कहा-देश में सबसे बड़ा मुद्दा रोजगार का है और सरकार इस मुद्दे पर चुप है। हम छात्र हितों से समझौता नहीं करेंगे।

राहुल ने आरएसएस पर पलटवार करते हुए कहा - देश के सभी शिक्षण संस्थानों में आरएसएस के लोग हैं। सभी यूनिवर्सिटी में वाइस चांसलर आरएसएस के हैं। आरएसएस देश के एजुकेशन सिस्टम को खत्म कर रहा है। अगर सब उनके हाथ में गया तो देश बर्बाद हो जाएगा। हम सभी को मिलकर इनसे लड़ना होगा। जंतर-मंतर पर प्रदर्शन कर रहे छात्र संगठन नेशनल एजुकेशन पॉलिसी (एनइपी), नियुक्तियों पर यूजीसी के प्रस्तावित दिशा-निर्देशों को वापस लेने और छात्र संघों की बहाल करने की की मांग कर रहे हैं।

संबंधित समाचार :