गजेन्द्र इंगले
उज्जैन: दुष्कर्म आरोपित फरियादी युवती से इतना परेशान हो गया कि उसे जहर खाने को मजबूर होना पड़ा। अपने साथ उसने अपनी माँ व बीबी को भी जहर दे दिया। तीनों की हालत गम्भीर है। आरोपित युवक ने एक वीडियो जारी कर युवती पर ब्लैकमेलिंग का आरोप लगाया है तो वहीं युवती ने आरोपित के बच्चे की गर्भवती होने और खर्च न उठाने की बात कही है।
उज्जैन के लोहे के पुल निवासी एक युवक मुंबई में कपड़ों का कारोबार करता था वहीं एक एयर होस्टेस से उसकी मुलाकात हो गई। युवती गुवाहाटी की रहने वाली है तथा मुंबई में एयरहोस्टेस थी।
युवती ने उसके खिलाफ दुष्कर्म का केस दर्ज कराया था। लेकिन जब युवक जमानत पर छूटकर उज्जैन आया तब यहां भी युवती ने उसके खिलाफ मामला दर्ज करा दिया। पुलिस ने उसे गिरफ्तार कर जेल भेज दिया था।
जेल से बाहर आने के बाद शुक्रवार को युवक ने अपनी पत्नी व माँ के साथ मिलकर जहरीला पदार्थ खा लिया। इसका उसने मोबाइल पर वीडियो भी बनाया है। युवक का कहना है कि युवती उसे पैसों की डिमांड कर परेशान कर रही है तथा रुपये नहीं देने पर जहर खाने की धमकी दे रही है।
फिलहाल तीनों को उपचार के लिए जिला अस्पताल में भर्ती कराया है। यहां उनकी हालत नाजुक बनी हुई है।