हंगामे के कारण राज्यसभा की कार्यवाही एक बजे तक स्थगित

राज्यसभा के सभापति जगदीप धनखड़ ने शुक्रवार को हंगामे के कारण सदन की कार्यवाही पहले बारह बजे तक और फिर एक बजे तक स्थगित कर दी जिससे शून्यकाल और प्रश्नकाल नहीं हो सके

facebook
twitter
whatsapp
 हंगामे के कारण राज्यसभा की कार्यवाही एक बजे तक स्थगित
file photo
एजेंसी
Updated on : 2025-04-04 12:56:44

दिल्ली। राज्यसभा के सभापति जगदीप धनखड़ ने शुक्रवार को हंगामे के कारण सदन की कार्यवाही पहले बारह बजे तक और फिर एक बजे तक स्थगित कर दी जिससे शून्यकाल और प्रश्नकाल नहीं हो सके।

सुबह के स्थगन के बाद बारह बजे जब सदन पुन: समवेत हुआ तो सत्ता पक्ष और विपक्ष के सदस्यों ने जोर जोर से बोलना शुरू कर दिया। सदन में कांग्रेस के उपनेता प्रमोद तिवारी ने वक्फ संशोधन विधेयक के संबंध में कुछ कहने की कोशिश की लेकिन सभापति ने कहा कि सदन में व्यवस्था नहीं है और वह कार्यवाही स्थगित कर रहे हैं। इसके बाद उन्होंंने सदन की कार्यवाही एक बजे तक स्थगित कर दी।

इससे पहले सुबह भी हंगामे के कारण सदन की कार्यवाही 12 बजे तक स्थगित करनी पड़ी थी।

जरूरी विधायी दस्तावेज सदन के पटल पर रखे जाने के बाद भाजपा के लक्ष्मीकांत वाजपेयी ने पश्चिम बंगाल में 25000 शिक्षकों की नियुक्तियों को निरस्त करने के कलकत्ता उच्च न्यायालय के निर्णय को सही ठहराने के उच्चतम न्यायलय के फैसले का मुद्दा उठाया। इसे लेकर सत्ता पक्ष तथा विपक्ष के बीच नोक झोक हुई जिसे देखते हुए सभापति ने कार्यवाही बारह बजे तक स्थगित कर दी।

संबंधित समाचार :