पंजाब : अजनाला थाने पर हमला करने वाले सांसद अमृतपाल सिंह के 7 साथी कोर्ट में पेश, पुलिस को मिली चार दिन की रिमांड

असम की डिब्रूगढ़ जेल में बंद सांसद अमृतपाल सिंह के सात साथियों को अजनाला थाने पर हुए हमले से संबंधित मामले में अजनाला अदालत में पेश किया गया

facebook
twitter
whatsapp
पंजाब  अजनाला थाने पर हमला करने वाले सांसद अमृतपाल सिंह के 7 साथी कोर्ट में पेश पुलिस को मिली चार दिन की रिमांड
File Photo
एजेंसी
Updated on : 2025-03-21 10:52:21

अमृतसर। असम की डिब्रूगढ़ जेल में बंद सांसद अमृतपाल सिंह के सात साथियों को अजनाला थाने पर हुए हमले से संबंधित मामले में अजनाला अदालत में पेश किया गया। इन सात आरोपियों पर अजनाला थाने में दर्ज 39 नंबर एफआईआर के तहत आरोप हैं।

अदालत में पेशी के बाद पुलिस ने इन आरोपियों के 7 दिन के पुलिस रिमांड की मांग की, लेकिन अदालत ने 4 दिन की रिमांड दी। अब पुलिस इन आरोपियों से पूछताछ करेगी, जिसमें उनके मोबाइल फोन की बरामदगी और हथियारों सहित अन्य जरूरी सामान के बारे में जानकारी प्राप्त की जाएगी।

अमृतपाल के जिन साथियों को अदालत में पेश किया गया, उनमें बसंत सिंह, भगवंत सिंह बाजेखाना, गुरमीत सिंह बुक्कनवाला, सरबजीत सिंह कलसी, रणजीत सिंह कलसी, गुरिंदर पाल सिंह गुरी औजला, और हरजीत सिंह उर्फ चाचा के नाम शामिल हैं।

यह मामला तब सामने आया था, जब अमृतपाल सिंह के नेतृत्व में करीब 200-250 हथियारों से लैस समर्थकों की भीड़ ने 23 फरवरी 2023 को अजनाला थाने पर हमला किया। इस हमले का मकसद लवप्रीत सिंह तूफान को पुलिस की हिरासत से छुड़ाना था।

पुलिस ने भीड़ को रोकने के लिए बैरीकेड लगाए थे, लेकिन अमृतपाल के समर्थक उन्हें तोड़कर थाने के अंदर घुस गए और अपने साथी को छुड़ा लिया। इस दौरान छह पुलिसकर्मी भी घायल हो गए थे। इस घटना के बाद से अमृतपाल सिंह पुलिस की रडार पर था और उसे गिरफ्तार कर लिया गया।

बताया जा रहा है कि पुलिस अब इस मामले में कार्रवाई तेज करने की दिशा में काम कर रही है और अमृतपाल सिंह के अन्य साथियों से पूछताछ करके जांच को आगे बढ़ाएगी।

डीएसपी इंद्रजीत सिंह ने बताया कि चार दिन की रिमांड मिली है। इन लोगों से पूछताछ की जाएगी। ये सब अमृतपाल के करीबी साथी हैं, जो थाने पर हमले में शामिल थे। उन्होंने बताया कि पूछताछ के बाद ही आगे की जानकारी मिल पाएगी।

संबंधित समाचार :