चुनाव में जनता एनडीए को थमाएगी झुनझुना : कन्हैया कुमार

कांग्रेस नेता कन्हैया कुमार इन दिनों बिहार में 'पलायन रोको, नौकरी दो' नारों के साथ पदयात्रा कर रहे हैं। बिहार विधानसभा चुनाव को लेकर कन्हैया की यह यात्रा अहम मानी जा रही है। इसी कड़ी में सोमवार को कांग्रेस नेता कन्हैया कुमार की पदयात्रा दरभंगा पहुंची

facebook
twitter
whatsapp
चुनाव में जनता एनडीए को थमाएगी झुनझुना  कन्हैया कुमार
file photo
एजेंसी
Updated on : 2025-03-24 19:05:26

दरभंगा। कांग्रेस नेता कन्हैया कुमार इन दिनों बिहार में 'पलायन रोको, नौकरी दो' नारों के साथ पदयात्रा कर रहे हैं। बिहार विधानसभा चुनाव को लेकर कन्हैया की यह यात्रा अहम मानी जा रही है। इसी कड़ी में सोमवार को कांग्रेस नेता कन्हैया कुमार की पदयात्रा दरभंगा पहुंची।

यहां उन्होंने युवाओं से संवाद किया और मीडिया से बातचीत की। शहर में पदयात्रा के दौरान जगह-जगह लोगों ने मिथिला की परंपरा के अनुसार पाग, चादर और फूलों की माला से स्वागत किया।

कांग्रेस नेता कन्हैया कुमार ने केंद्र सरकार पर तंज कसते हुए कहा कि अगर थाली बजाने से कोरोना जैसी महामारी भाग जाती, तो बेरोजगारी भी तो महामारी है, यह भी थाली बजाने से भाग जाती। हम शाम तक थाली पीटते रहे, लेकिन बेरोजगारी भागी नहीं। वास्तव में थाली बजाने से कोरोना भी नहीं भागी थी।

उन्होंने कहा कि आज हम दरभंगा में झुनझुना इसलिए बजा रहे थे कि सरकार हमारी पहचान के आधार पर हमें लड़ाकर हमारे हाथों में नफरत का झुनझुना थमा देती है। रोजगार के नाम पर उनके बच्चे बीसीसीआई में नौकरी पा गए, देश से लेकर विदेश तक में नौकरी कर रहे हैं। लेकिन, हमारे बच्चों को नौकरियां नहीं मिलीं।

कांग्रेस नेता ने कहा, "वोट हम लोग देते हैं, तभी प्रधानमंत्री, गृह मंत्री और मुख्यमंत्री बनते हैं। आप रोजगार के नाम पर हमारे हाथ में झुनझुना थमाए हैं, तो हम आपके नाम पर आपके हाथ में झुनझुना थमा देंगे। इसके बाद आपके बच्चों के हाथ में खुद-ब-खुद झुनझुना ट्रांसफर हो जाएगा।"

उन्होंने कहा कि इसी सवाल को लेकर हम लोग अलग-अलग जिलों से होते हुए मिथिला की पावन भूमि पर पहुंचे हैं। इस यात्रा को शहरवासियों का भरपूर प्यार मिला है।

संबंधित समाचार :