मुकुल वासनिक का अहमदाबाद दौरा : कांग्रेस संगठन को मजबूत करने और अधिवेशन की तैयारी पर जोर

कांग्रेस के वरिष्ठ नेता मुकुल वासनिक शनिवार को अहमदाबाद पहुंचे। एयरपोर्ट पर पत्रकारों से बातचीत में उन्होंने कहा कि कांग्रेस अपने संगठन को मजबूत करने की दिशा में काम कर रही है। इसी के तहत गुजरात में जल्द ही कांग्रेस का अधिवेशन होने जा रहा है, जिसकी तैयारियां शुरू हो चुकी हैं

facebook
twitter
whatsapp
मुकुल वासनिक का अहमदाबाद दौरा  कांग्रेस संगठन को मजबूत करने और अधिवेशन की तैयारी पर जोर
FILE PHOTO
एजेंसी
Updated on : 2025-03-29 16:34:15

अहमदाबाद। कांग्रेस के वरिष्ठ नेता मुकुल वासनिक शनिवार को अहमदाबाद पहुंचे। एयरपोर्ट पर पत्रकारों से बातचीत में उन्होंने कहा कि कांग्रेस अपने संगठन को मजबूत करने की दिशा में काम कर रही है। इसी के तहत गुजरात में जल्द ही कांग्रेस का अधिवेशन होने जा रहा है, जिसकी तैयारियां शुरू हो चुकी हैं।

वासनिक ने बताया कि राहुल गांधी के सपनों को साकार करने के लिए हर कांग्रेसी कार्यकर्ता पूरी मेहनत से जुटा हुआ है। उन्होंने यह भी कहा कि कांग्रेस लोगों की समस्याओं को लेकर गंभीर है और उनकी आवाज को मजबूती से उठाएगी।

मुकुल वासनिक ने कांग्रेस अधिवेशन की तैयारियों के बारे में विस्तार से जानकारी दी। उन्होंने कहा, "4 तारीख को हमारे संगठन के महासचिव केसी वेणुगोपाल अहमदाबाद आए थे। तब हमने अधिवेशन की तैयारियों पर शुरुआती चर्चा की थी। इसके बाद 7 और 8 मार्च को राहुल गांधी ने यहां वरिष्ठ नेताओं और जिला कांग्रेस कमेटी के अध्यक्षों के साथ बैठक की। अब मैं भी यहां आया हूं और हमने अधिवेशन के कार्यक्रम को आगे बढ़ाना शुरू कर दिया है।"

वासनिक ने बताया कि यह अधिवेशन कांग्रेस को गुजरात में मजबूत करने और लोगों तक पहुंचने का एक बड़ा मौका होगा।

वहीं, हाल ही में 16 नक्सलियों के मारे जाने की घटना पर कांग्रेस नेता बीके हरिप्रसाद ने सरकार पर निशाना साधा।

उन्होंने कहा, "यह सरकार सिर्फ नक्सलियों को मार रही है, लेकिन नक्सलवाद को खत्म करने में नाकाम रही है। जरूरत इस बात की है कि नक्सलवाद को जड़ को खत्म किया जाए।"

मुकुल वासनिक ने अपने दौरे में गुजरात कांग्रेस के नेताओं के साथ भी चर्चा की। उनका कहना है कि संगठन को तालुका, जिला और राज्य स्तर पर मजबूत करना उनकी प्राथमिकता है। इसके लिए कार्यकर्ताओं को जिम्मेदारियां सौंपी जा रही हैं।

वासनिक ने यह भी कहा कि कांग्रेस जनता के बीच जाकर उनकी समस्याओं को समझेगी और उनके हक की लड़ाई लड़ेगी।

संबंधित समाचार :