सस्ते ब्रांडेड कपड़ों की लालच में आबरू गंवाई, महिला का पति रहता है बाहर

मोनू ने कॉल कर बताया कि नए ब्रांडेड कपड़ों का अच्छा कलेक्शन गोदाम पर आया है चले और अपने लिए अच्छे कपड़े पसंद कर ले। उसकी बातों में आकर महिला बारादरी चौराहा पहुंची मोनू उसे बाइक से लेकर बड़ागांव हाइवे पर पहुंचा और

Deshbandhu
गजेन्द्र इंगले
Updated on : 2023-01-04 05:28:38

गजेन्द्र इंगले

ग्वालियर: मध्यप्रदेश के ग्वालियर में एक विवाहिता महिला को पड़ोसी कम कीमत पर अच्छे और ब्रांडेड कपड़े दिलाने का झांसा देकर अपने साथ बड़ागांव हाइवे पर एक रूम में ले गया। यहां पड़ोसी और उसके दोस्त ने बारी-बारी से महिला के साथ गैंगरेप किया। इतना ही नहीं महिला को धमकाया कि यदि उसने किसी के सामने मुंह खोला तो वह उसे जान से मार देंगे। सस्ते कपड़ों के लालच में आबरू गंवा बैठी महिला ने छह घटना अपनी पड़ोसन को बताई फिर थाने पहुंचकर शिकायत की। वही पुलिस ने दोनों आरोपियों के खिलाफ मामला दर्ज कर एक आरोपी को गिरफ्तार कर लिया है और दूसरा साथी फरार हो गया है।

मुरार थाना क्षेत्र के शहर के शहीद गेट के पास रहने वाली 33 वर्षीय महिला का पति रायपुर छत्तीसगढ़ में एक प्राइवेट कंपनी में जॉब करता है। विवाहिता की पड़ोस में रहने वाले माेनू कुशवाह से जान पहचान थी इससे उसका घर पर भी आना जाना था। मोनू ने कॉल कर बताया कि नए ब्रांडेड कपड़ों का अच्छा कलेक्शन गोदाम पर आया है चले और अपने लिए अच्छे कपड़े पसंद कर ले। उसकी बातों में आकर महिला बारादरी चौराहा पहुंची मोनू उसे बाइक से लेकर बड़ागांव हाइवे पर पहुंचा और यहां पर एक कमरे के बने हुए मकान को अपना ऑफिस बताया। इसके बाद वह उसे लेकर अंदर पहुंचा तो यहां पर उसका दोस्त सोनू कुशवाह मौजूद था। मोनू महिला से लाइट सही कराने की बात कहकर बाहर निकल गया। मोनू के बाहर जाते ही सोनू ने महिला के साथ दुष्कर्म किया।

महिला ने विरोध किया तो आरोपी ने उसे धमकी दी कि उसकी बात नहीं मानेगी तो उसकी हत्या कर देंगे। उसके बाद मोनू अंदर आया और उसने भी महिला साथ गलत काम किया। वारदात के बाद मोनू और सोनू महिला को खुरैरी चौराहे के पास छोड़कर फरार हो गए। घटना की शिकार विवाहिता किसी तरह थाने पहुंची और मामले की शिकायत की। वही पुलिस ने पीड़िता की शिकायत पर गैंगरेप का मामला दर्ज कर आरोपियों की तलाश में दबिश दी तो सोनू कुशवाह पुलिस के हाथ लग गया है, जबकि मोनू अभी पुलिस के हाथ नहीं आया है।

संबंधित समाचार :