कुणाल कामरा मामला: सरकार महाराष्ट्र को खत्म करना चाहती है- नाना पटोले

महाराष्ट्र के उपमुख्यमंत्री एकनाथ शिंदे पर बगैर नाम लिए कसे तंज को लेकर कॉमेडियन कुणाल कामरा फिर सुर्खियों में हैं। वहीं कांग्रेस विधायक नाना पटोले ने कुणाल कामरा की टिप्पणी पर प्रतिक्रिया दी

facebook
twitter
whatsapp
कुणाल कामरा मामला सरकार महाराष्ट्र को खत्म करना चाहती है- नाना पटोले
file photo
एजेंसी
Updated on : 2025-03-24 11:09:00

छत्रपति संभाजीनगर। महाराष्ट्र के उपमुख्यमंत्री एकनाथ शिंदे पर बगैर नाम लिए कसे तंज को लेकर कॉमेडियन कुणाल कामरा फिर सुर्खियों में हैं। वहीं कांग्रेस विधायक नाना पटोले ने कुणाल कामरा की टिप्पणी पर प्रतिक्रिया दी।

कॉमेडियन कुणाल कामरा विवाद और शिवसेना (शिंदे गुट) कार्यकर्ताओं द्वारा की गई तोड़फोड़ पर नाना पटोले ने कहा, “महाराष्ट्र में कानून-व्यवस्था नहीं रही है. लोग डर के मारे महाराष्ट्र छोड़ कर जा रहे हैं, ये सरकार महाराष्ट्र को खत्म करना चाहती है.”

बता दें कि कॉमेडियन कुणाल कामरा के खिलाफ मुंबई के एमआईडीसी पुलिस स्टेशन में मामला दर्ज किया गया है। कॉमेडियन कुणाल कामरा ने रविवार को अपने यूट्यूब चैनल पर महाराष्ट्र की राजनीति पर टिप्पणी करते हुए एक वीडियो अपलोड किया था। वीडियो में उन्होंने उपमुख्यमंत्री एकनाथ शिंदे का नाम लिए बिना उन्हें 'गद्दार' बताया था। इस वीडियो की एकनाथ शिंदे के नेतृत्व वाले शिवसेना गुट के सदस्यों ने तीखी आलोचना की और आक्रोश जताया। वीडियो के बाद शिंदे गुट के नेता राहुल कनाल ने मुंबई के खार पुलिस स्टेशन में कामरा के खिलाफ शिकायत दर्ज कराई।

संबंधित समाचार :